Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख अपहरण कांड में सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव के 2 भाइयों समेत 6 की जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए जेल

  • by: news desk
  • 20 January, 2023
बस्ती:  बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख अपहरण कांड में सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव के 2 भाइयों समेत 6 की जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए जेल

बस्ती: बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख अपहरण कांड में आरोपी सपा विधायक महेन्‍द्र नाथ यादव के 2 भाईयों समेत 6 को न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।  बहादुरपुर ब्लॉक के प्रमुख रामकुमार के अपहरण के आरोपी बस्ती सदर से सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव के दो भाइयों समेत 6 आरोपियों की जमानत गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। एडीजे सेकंड एमपी एमएलए कोर्ट मीनू शर्मा की कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया। इस मामले में सदर विधायक महेन्द्र यादव मुख्य आरोपी हैं। उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने अग्रिम आदेश तक रोक लगा रखी है।


बता दें कि कलवारी थाना क्षेत्र के महुरइया गांव निवासी ओम प्रकाश ने थाने में तहरीर देते हुए अपने बहनोई बहादुरपुर ब्लाक के प्रमुख रामकुमार निवासी बबुरहिया को सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्र ना‌थ यादव पर सहयोगियों के साथ अपहरण कर एक मकान में बंधक बना लेने की शिकायत की थी।


शिकायतकर्ता के अधिवक्ता कृष्ण मोहन उपाध्याय ने अदालत को बताया कि मामला 23 अक्टूबर 2021 का है, जिसमें 17 मार्च 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में ओमप्रकाश ने 17 मार्च को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ धारा 365 व 342 भादवि के तहत केस दर्ज किया। 


मुकदमे की विवेचना के दौरान छह और लोगों के नाम प्रकाश में आए। इनमें विधायक के अलावा उनके भाई जितेन्द्र यादव और अमरेन्द्र यादव निवासी कलवारी एहतमाली, जय प्रकाश चौधरी निवासी पठानपुर थाना कलवारी, विवेक कुमार शुक्ला ‘पिंटू निवासी गौरा उपाध्याय थाना लालगंज, अरुण कुमार मिश्रा ‘छोटू’ निवासी गौरागढ़ थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर और तथा योगेन्द्र कुमार यादव उर्फ पहलवान यादव निवासी नरौली थाना लालगंज के नाम शामिल हैं। वारंट पर हाजिर हुए सभी छह आरोपियों की जमानत गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर जेल भेज दिया।



पुलिस ने सभी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में भेजा। यह ये सभी आरोपी न्यायालय से अं‌तरिम जमानत पर थे, न्यायालय में गुरूवार को चारो आरोपियों के पूरक जमानत की अर्जी दी, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए उन्‍हे न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।


क्या है मामला

बहादुरपुर के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख राम कुमार को 19 मार्च, 2022 को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक महेंद्र नाथ यादव के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित घर से बरामद किया गया था| 



पुलिस के मुताबिक,''ब्लॉक प्रमुख रामकुमार के साले कलवारी थाना क्षेत्र के मधुपुरमिया निवासी ओम प्रकाश ने कलवारी पुलिस को दी गई तहरीर में अपने जीजा रामकुमार को अक्टूबर 2021 में अपने साथ ले जाने और पिछले 4 माह से घर के एक कमरे में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था।  



रामकुमार पंचायत चुनाव में पहले तो बीजेपी के टिकट से चुनाव जीते मगर कुछ ही दिन बीतने के बाद रामकुमार ने पलटी मार ली और सपा विधायक के पाले में चले गए और सदस्यता ग्रहण कर ली| तब से रामकुमार को बीजेपी के नेता ढूंढ रहे थे मगर उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था|  19 मार्च, 2022 को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख रामकुमार के साले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मौजूदा विधायक के आवास पर पहुंची। जहां ब्लॉक प्रमुख मौजूद मिले। जिन्हें उनके परिवार के सुपुर्द किया गया।



एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया था कि 18 मार्च का शाम को थाना कलवारी पर मिठाईलाल ने आकर ये सूचना दी उनके जीजा रामकुमार जो बहादुरपुर के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख हैं, उनको 23 अक्टूबर 2021 को जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी महेन्द्रनाथ यादव अपने साथ लेकर गए थे, और उनके जीजा रामकुमार द्वारा 17 मार्च की रात में अपने साले ओमप्रकाश से फोन पर बातचीत में बताया गया कि उनको जबरदस्ती महेन्द्र नाथ यादव ने अपने आवास पर बंधक बनाया हुआ है और उनको निकलने नहीं दिया जा रहा है|



श्रीवास्तव ने बताया था कि,'' ओमप्रकाश की इस तहरीर के आधार पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है, उन्होंने कुछ ऑडियो भी उपलब्ध कराए हैं, उन ऑडियो को सुन करके तहरीर पंजीकृत की गई और जब मौके पर पुलिस गई तो वहां पर रामकुमार मौजूद थे| एसपी ने आगे कहा था कि रामकुमार को वहां से लेकर के उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है| 



24 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे

रविवार ,24 अक्टूबर 2021 को  बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख रामकुमार अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे| रामकुमार ने कहा था कि भाजपा में उनका दम घुट रहा था| बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख रामकुमार के सपा में शामिल होने के मौके पर सपा  जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश कुमार, विवेक कुमार शुक्ल पिन्टू, राम प्रकाश यादव, बब्लू यादव, पार्टी के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे|



26 नवंबर, 2021 को बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख ने महेन्द्र को दिया था प्रतिनिधि का दायित्व

बहादुरपुर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख एवं समाजवादी पार्टी के नेता रामकुमार ने गुरूवार को सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। पत्र में रामकुमार ने कहा था कि उनकी अनुपस्थिति या मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति में क्षेत्र पंचायत बहादुरपुर के विकास कार्यो के अनुश्रवण, देखरेख एवं ब्लाक तथा जिला स्तरीय बैठकों में भाग लेने हेतु महेन्द्रनाथ यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में दायित्वों का निर्वहन करेंगे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन