Basti News:हाईवे पर कार को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त; तीन लोग गंभीर रूप से घायल
By tvlnews
November 21, 2024
बस्ती: बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र NH 28 पर ग्राम बड़हर कला के पास एक डिजायर कार UP 51 BK 0915 जो अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही थी की अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीन लोगों को चोटे आयी है।
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के लवकुश पुत्र रामभवन निवासी ग्राम सराहवा थाना वाल्टरगंज,उज्जवल पुत्र सम्राट द्विवेदी निवासी पक्के बस्ती थाना कोतवाली व प्रतीक पांडेय पुत्र परमात्मा पांडेय निवासी ग्राम शेरवा पोगड़े थाना वाल्टरगंज घायल हो गए।
एंबुलेंस के माध्यम से CHC हरैया भेजा गया जहां से घायलों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
