बस्ती: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बस्ती में जनसभा को सम्बोधित किया और पार्टी के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को भारी मतों से जीतने की अपील की। मोदी सरकार पर हमला बोलते अखिलेश यादव ने कहा कि,"बीजेपी के नेताओं ने ना जाने कितनी बातें रखी हैं, इनकी हर बात झूठी निकली है। इन्होंने कहा किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, बताओ 10 साल में किसी की आय दोगुनी हुई हो? इन्होंने महंगाई बढ़ा दी, खेती की लागत बढ़ गई।"
श्री यादव ने कहा कि,"एक समय तो किसानों ने ऐसा देखा जब यह सरकार काले कानून ला रही थी, वह लागू हो गए होते तो हमारे किसानों की पैदावार की लूट तो होती होती, उनकी जमीनों पर कब्जा कर लेते। हजारों किसान शहीद हुए यहां, इन्होंने थार तक के किसानों पर चढ़ा दी लेकिन किसान पीछे नहीं हटा।"
उन्होंने कहा, "हम गन्ने का वाजिब मूल्य दिलाएंगे, INDIA गंठबंधन ने तय किया है कि सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार भी देने का काम करेंगे।" श्री यादव ने कहा कि, "क्या आपको पता था एयरपोर्ट एक दिन बिक जाएंगे, क्या पता था बंदरगाह बिक जाएंगे, क्या आपको पता था आउटसोर्स से सरकारी विभाग में नौकरी होगी, क्या आपको पता था आधी रात में नोटबंदी हो जाएगी? इसलिए आप लोग सावधान रहिए, ये खाकी की नौकरी भी 3 साल की कर सकते हैं।"
अखिलेश यादव ने कहा कि,"वैक्सीन लग गई सबके, याद किजिए जबरदस्ती लगवाई कि नहीं? वैक्सीन से जान का खतरा है कि नहीं? बल्ड क्लॉटिंग से लेकर हार्ट की समस्या हो रही है। इन लोगों ने वैक्सीन वालों से चंदा वसूला कि नहीं?" समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,"जब से इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी खुल गई है तब से बीजेपी का बैंड बज गया है। जब से इन्होंने इलेक्टोरल बांड लिए हैं उसने महंगाई बढ़ाने का काम किया है, जो एक हजार करोड़ रुपए का बॉन्ड देगा वो मुनाफा कमाएगा।"
अखिलेश यादव ने कहा कि,"डॉलर नीचे जा रहा है कि ऊपर जा रहा है? भारत को विकसित भारत और क्या क्या बनाने जा रहे थे, और बताओ कहां पहुंचा दिया। 4 जून को मंत्री मंडल तो बदलेगा ही, मीडिया मंडल भी बदलेगा, अच्छे दिन तो आए नहीं 4 जून को सरकार बना के खुशियों के दिन तो ले आओ।"
यादव ने कहा कि,"ये जो मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंगे खड़ी की है, वहां न डॉक्टर है, न पैरामेडिकल स्टॉफ है , न उपकरण हैं। बिल्डिंगे तो खड़ी हो गई, हमारे गरीबों का इलाज वहां नहीं हो पा रहा है।" उन्होंने कहा,"PDA परिवार के साथ धोखा किया है कि नहीं किया? यूनिवर्सिटियों में जो वाइस चांसलर रखे गए हैं, हमारे आपके परिवार से एक भी नहीं रखा गया है। ये लोग आरक्षण को खत्म कर रहे हैं।"
अखिलेश यादव ने कहा कि,"आपने बीजेपी के नेताओं की भाषा और भाषण सुन लिया होगा, 4 चरण के बाद ही उनके भाषण की भाषा ही बदल गई। वही पुरानी कहानी सुना रहे हैं जो जनता सुनने को तैयार नहीं।" "इनकी हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ, पेपर लीक हुए नही जानबूझकर करवाए गए जिससे नौकरी ना देनी पड़ जाए।" अखिलेश ने कहा, "मैने नौजवानों को हर सभा में कहा है कि आपके 10 साल नहीं बर्बाद किए हैं आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद किया है। ना किसान की आय दोगुनी हुई, ना महंगाई कम कर पाए।"
अखिलेश यादव ने कहा कि,"पूर्वांचल के नौजवान सबसे ज्यादा आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स और बाकी सर्विसेज में काम करते हैं और इनके बार बार पेपर लीक और अग्निवीर योजना से इन नौजवानों का मनोबल टूटा है।"
इससे पहले, अखिलेश यादव जी ने संतकबीरनगर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की। अखिलेश यादव ने कहा कि,"मैंने कई चरणों का चुनाव देखा है, पहले चरण से हम लोग लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस चुनाव में ऐसा माहौल देखने को मिल रहा है कि हर चरण में जनता का गुस्सा बीजेपी के खिलाफ बढ़ता चला जा रहा है।"
भाजपा हटेगी तो रोजगार मिलेगा, भाजपा हटेगी तो संविधान बचेगा:अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि,"80 की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी हारने जा रही है, भाजपा हटेगी तो हमें आपको रोजगार मिलेगा, भाजपा हटेगी तो संविधान बचेगा। आपके वोट से संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा। बाबा साहब का दिया हुआ संविधान जो संजीवनी है उसे बचाने का प्रयास करना।" यादव ने कहा कि,"ये जो नौजवान यहां हमें दिखाई दे रहा है, इसकी हर परीक्षा का पेपर लीक हो गया, याद रखना नौजवान ये आपकी परीक्षाएं लीक नहीं हुई है बल्कि नौकरी ना देना पड़े इसलिए जानबुझकर बीजेपी ने सब पेपर लीक करा दिए।"
गरीब परिवार की महिलाओं को साढ़े आठ हजार रुपये महीना
अखिलेश यादव ने कहा कि,"INDIA गठबंधन ने तय किया है कि गरीब परिवार की महिलाएं को हम साढ़े आठ हजार रुपए महीना और 1 लाख रुपए साल का उनके अकांउट में देने का काम करेंगे।"
अलग से बजट बनाकर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने का काम करेंगे :अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि,"हमारे शिक्षामित्र वाले नौजवान होंगे, उनके साथ भी बहुत अन्याय हुआ है। हमें अगर इन शिक्षकों को अलग से बजट बनाकर के शिक्षक बनाने पड़ेगा तो हम उनको शिक्षक बनाने का काम करेंगे।"
NDA को PDA ही हराएगा : अखिलेश
"ये चुनाव जनता ने अपने हाथ में ले लिया है। समाजवादियों ने नारा दिया था PDA परिवार वाला, इसबार इस NDA को PDA ही हराएगा। ना केवल NDA को हराएंगे बल्कि जातीय जनगणना करा के आबादी के अनुसार सबको हक दिलाने का काम करेंगे।" उन्होंने कहा,"सुनने में आया है कि विरोधी दलों के पंडाल में जनता ही नहीं जा रही हैं, वह पुलिस वालो को सादी वर्दी पहना के वहां पर बैठा रहे हैं।"