अपहृत बच्चे को किडनैपर्स के चंगुल से सकुशल मुक्त कराने पर बस्ती पुलिस का ऐतिहासिक स्वागत: ढोल नगाड़ों के साथ एसपी को कंधे पर बैठाकर निकाला जुलुस, फूल मालाओं से लादा

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में कपड़ा व्यवसायी अशोक कसौधन के 13 वर्षीय बेटे अखंड कसौधन के अपहरण कांड में बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है| बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी के तेरह 13 पुत्र को बस्ती पुलिस तथा एसटीएफ टीम ने 7 दिन बाद गोरखपुर जिले के सजनवा से बरामद किया है। अखंड कसौधन का बस्ती के रुधौली कस्बे से 23 अप्रैल को अपहरण हुआ था| अपहरणकर्ता ने अखंड के पिता से 50 लाख की फिरौती मांगी थी| हालांकि पुलिस ने सहजनवां नगर पंचायत के शिवपुरी कालोनी स्थित एक मकान पर दबिश देकर किडनैपर्स के चंगुल से अखंड को सकुशल मुक्त करा लिया|
अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने पर बस्ती पुलिस का स्वागत किया गया| रुधौली की जनता ने स्वागत किया| एसपी आशीष श्रीवास्तव को फूल मालाओं से लादा। एसपी को कंधे पर बैठाकर जुलुस निकाला | एसपी आशीष श्रीवास्तव के साथ पुलिस टीम को भी मालाओं से किया स्वागत।
दरअसल, 23 अप्रैल को रूधौली बाजार से अखंड कसौधन नाम के 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ था| जहां अपहरणकर्ता ने अखंड के पिता से 50 लाख की फिरौती मांगी थी| अखंड की सही सलामत बरामदगी पर परिजनों में खुशी की लहर है|
'बस्ती पुलिस के मुताबिक,' ''प्रभारी STF फील्ड यूनिट गोरखपुर सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र, प्रभारी निरीक्षक साइब थाना परिक्षेत्र बस्ती विकास यादव, प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह, एंटी नारकोटिक्स टीम उ0नि0 योगेश कुमार सिंह, प्रभारी एंटी व्हीकल टीम उ0नि0 श्री गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 दुर्गविजय, प्रभारी SOG टीम उ0नि0 उमेश चंद्र वर्मा मय पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 23.04.2022 को थाना रुधौली क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत रुधौली 12 वर्षीय बालक के अपहरण के सम्बन्ध में थाना रुधौली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 123/2022 धारा 363/364A IPC से सम्बंधित अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर अभियुक्तों आदित्य सिंह और सूरज सिंह पुत्रगण कृपानंद सिंह निवासी ग्राम पाली थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर (उ0प्र0) को शुक्रवार /शनिवार रात (29/30 अप्रैल 2022) 22:00 बजे बखिरा मोड़ रुधौली बाज़ार से गिरफ्तार किया गया |
उनकी निशानदेही पर सहजनवां के शिवपुरी कॉलोनी में एक मकान में बंधक बनाकर रखे गए व्यापारी के बेटे को टीम ने सकुशल बरामद कर लिया| सहजनवां के रहने वाले बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख फिरौती मांगी गयी थी|
इस अपहरण कांड मामले में पुलिस ने अपहरण कांड में सूरज सिंह और आदित्य सिंह नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया| पुलिस के मुताबिक, ये दोनों अपहरणकर्ता रिश्ते में सगे भाई हैं| इन्होंने शिवपुरी कॉलोनी में किराए पर तीन कमरे ले रखे थे और अखंड का अपहरण करके यहीं रखा था|किडनैपर्स ने अखंड को कमरे में हाथ-मुंह बांधकर रखा था| पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर अखंड का पहले मेडिकल चेकअप कराया और फिर परिवार को उसकी सकुशल बरामदगी की सूचना दी| पुलिस ने बताया कि अखंड बिल्कुल स्वस्थ है|
एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह को सूचना मिली थी बस्ती के रुधौली के रहने वाले व्यापारी अशोक कसौधन के बेटे अखंड का अपहरण करने वाले बदमाश सहजनवां में छिपे हैं| इसके पर छानबीन में जुटी एसटीएफ की टीम ने सर्विलांस की मदद से शुक्रवार/शनिवार की रात सहजनवां के पाली निवासी सूरज सिंह और उसके भाई आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया| पूछताछ में दोनों ने बताया कि व्यापारी के बेटे अखंड को सहजनवां कस्बे के शिवपुरी कालोनी में किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा है|आरोपियों के साथ कमरे पर पहुंची एसटीएफ और बस्ती जिले की पुलिस ने कमरे में बंधक बनाकर रखे गए अखंड को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए|
23 अप्रैल को हुआ था अखंड कसौधन अपहरण
बस्ती के रुधौली कस्बे के गांधी नगर वॉर्ड में कपड़ा व्यापारी अशोक कसौधन अपने परिवार के साथ रहते हैं। 23 अप्रैल की शाम करीब 16:30 बजे अशोक का बेटा अखंड उर्फ अनुज(13) घर से सब्जी खरीदने बाजार गया था। बाजार से बाइक सवार दो अज्ञात युवक उसे टॉफी का लालच देकर बाइक पर बिठा लिया। उसके बाद वहां से चले गए। युवकों ने फोन करके पिता अशोक कसौधन से बच्चे को छोड़ने के बदले में 50 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद अशोक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
Crime Patrol देखकर अपनाया वारदात करने का तरीका
अपहरणकर्ताओं द्वारा बात करने हेतु Crime Patrol देखकर दूसरों की जैसे फेरी वालों, चाय की दुकान वालों का फोन मांग कर अथवा छीनकर प्रयोग करते थे | अपने मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे| इसी क्रम बेलहर थाना बेलहर कला अंतर्गत एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर अलग-अलग समय पर फोन फिरौती की मांग किया जा रहा था| जिसके सम्बन्ध में थाना बेलहर कला जनपद संतकबीर नगर पर अभियोग पंजीकत है|
You May Also Like

The Best Digital Marketing Agencies in Pennsylvania | #1 SEO Expert

Oklahoma Digital Marketing Agency | SEO, PPC & PR Experts | HelloBiz

Digital Marketing Agency in South Dakota | #1 SEO Expert

Cyber Insurance for Everyone – Best & Affordable Cyber Policy in India

Buy Instagram Reels Views – Ignite Real Growth & Engagement
