बस्ती: बस्ती अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभय कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत महिलाओ की मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जी0आइ0सी0 से रोडवेज, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, पचपेड़िया रोड होते हुए पं0 राजन महिला डिग्री कॉलेज बस्ती मे समपन्न हुआ ।
सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।
मोटरसाइकिल रैली में ARTO A.P. चौबे मय परिवहन स्टाप, पं0 राजन महिला डिग्री कालेज की प्रधानाध्यापक बबिता श्रीवास्तव एवं अध्यापकगण व छात्राऐं, टी0एस0आई0 अशोक कुमार सिंह मय टीम के साथ मौजुद रहे।