Time:
Login Register

बस्ती: 4 बाइक समेत 3 सक्रिय वाहन चोर धरे गए

By tvlnews September 5, 2020
बस्ती:  4 बाइक समेत 3 सक्रिय वाहन चोर धरे गए

बस्ती: प्रभारी एसपी रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सक्रिय वाहन चोर हुए गिरफ्तार। सीओ सिटी गिरिश कुमार सिंह के नेतृत्व में बस्ती कोतवाल रामपाल यादव ,स्टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय, SOG टीम प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने टीम के साथ चोरी के वाहन के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।





पुलिस ने राहुल कुमार, अमर कुमार, दिनेश चंद्र को किया गिरफ्तार।पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 4 मोटरसाइकिल , 4 मोटरसाइकिल टायर एलाविल रिम सहित, 20 मोटरसाइकिल एलाविल किया बरमाद।शातिर चोर गाड़ियों को भीड़ भाड़ वाले इलाके से चुराकर एकांत जगह ले जाकर पार्ट खोलकर बेचते थे कबाड़ी को।



प्रभारी एसपी रविंद कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में SSI अरविंद कुमार शाही, सब SI जनार्दन प्रसाद, SI इंद्रभूषण सिह, SI सुरपति त्रिपाठी स्वाट टीम के मनोज राय, मनिद्र चंद्र, अभिषेक तिवारी, देवेंद्र निषाद, का रहा योगदान।




रिपोर्ट-विवेक गुप्ता




You May Also Like