Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: लूट के दौरान CSC संचालक को गोली मारने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

  • by: news desk
  • 28 February, 2023
बस्ती: लूट के दौरान CSC संचालक को गोली मारने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

बस्ती: बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हरिगांव बाजार में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) के संचालक पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को आज मंगलवार तड़के  (28 फरवरी, 2023 को) पुलिस मुठभेड़ में  गिरफ्तार कर लिया गया है। कल सोमवार दोपहर को (27 फरवरी, 2023 को), हरिगांव बाजार में लूट में असफल होने पर दो बदमाशों ने ग्राहक सेवा केन्द्र (CSC) के संचालक वीरेंद्र राजभर को गोली मारी दी थी| इसके बाद दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए थे। घायल वीरेंद्र राजभर को प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जहां उसका इलाज किया जा रहा है| 



आज मंगलवार सुबह 4:30 बजे पंचमुखी चौराहा भेदूगवां गांव के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वही, मुठभेड़ के दौरान शिवम सिंह द्वारा पुलिस टीम पर फायर भी किया गया, जिसमें कांस्टेबल विजय यादव के दाहिने हाथ से गोली रगड़ती हुई निकल गई। वहीं जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। 



पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से .32 बोर का एक पिस्टल तथा दो खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल सिपाही तथा अभियुक्त दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पकड़ा गया बदमाश शिवम परसरामपुर थानाक्षेत्र के पड़री बाबू गांव का निवासी है। 2019 में पड़री बाबू गांव के शिवपाल सिंह हत्याकांड में वह अपने पिता, चाचा और अन्य लोगों के साथ जेल भेजा गया था। वह इन दिनों जमानत पर छूटकर बाहर आया हुआ था।



बस्ती पुलिस अधीक्षक ने बताया,''कल  27 फरवरी 2023 को परसरामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक CSC संचालक से लूट के दौरान उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया गया था | इस सम्बंध में थाना परसरामपुर में  आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज गया था| बदमाशों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। जिला अस्पताल में शिवम का इलाज किया जा रहा है| वह खतरे से बाहर है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन