Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: गैर इरादतन हत्या का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, गलत इंजेक्शन लगने से 13 साल के बच्चे की हुई थी मौत

  • by: news desk
  • 30 October, 2022
बस्ती: गैर इरादतन हत्या का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, गलत इंजेक्शन लगने से 13 साल के बच्चे की हुई थी मौत

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परसरामपुर में गलत दवा इलाज व गलत इंजेक्शन लगाने से 13 साल के बच्चे की मौत मामले में परसरामपुर पुलिस ने फरार आरोपी डॉ प्रदीप वर्मा (उम्र 33 वर्ष) को आज रविवार को (30 अक्टूबर, 2022 को) गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तार आरोपी डॉ प्रदीप वर्मा (33) पुत्र राम नारायण वर्मा परसरामपुर थाना क्षेत्र के नेवरी राम बक्स का रहने वाला है|



थाना परसरामपुर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार शाही ने बताया,''परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 415/2022 धारा 304 IPC व द मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 धारा 34(2) से सम्बन्धित अभियुक्त को मखौड़ा से समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया।  



परसरामपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर के रहने वाले सोमई चौहान ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि उनका लड़का भास्कर चौहान (13) जो 29 सितंबर 2022 को अपनी मां के साथ नेवरी राम बक्स चौराहे पर स्थित डॉ प्रदीप वर्मा के क्लीनिक पर दवा कराने गया था , जहां पर आरोपी प्रदीप वर्मा द्वारा गलत दवा इलाज व इंजेक्शन लगा दिया गया जिसकी वजह से भास्कर चौहान की मृत्यु हो गई। 



मृतक बच्चे के पिता सोमाई चौहान की शिकायत पर परसरामपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था| परसरामपुर पुलिस ने बच्चे की मौत मामले में 33 वर्षीय डॉ प्रदीप वर्मा को गैर इरादतन हत्या के आरोप में 30 अक्टूबर, 2022 को गिरफ्तार कर लिया है| 









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन