बस्ती: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर अवैध असलहे के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे। छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने टीम के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस ने अभियुक्त शौकत अली को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक छावनी विकास यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह मय टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शराकत अली पुत्र मोहम्मद अली (निवासी ग्राम नेतारी कला, थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर) को खतम सराय थाना छावनी से एक अदद कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध कट्टा , कारतूस 12 बोर किया बरामद। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह की रही अहम भूमिका।
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
