Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूर ने कुल्हाड़ी से वार कर साले का कर दिया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 31 March, 2022
बस्ती:  ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूर ने कुल्हाड़ी से वार कर साले का कर दिया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्‍ती जिले के थाना मुण्डेरवां क्षेत्र में मामूली विवाद में ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर ने अपने ही साले की हत्या कर दी| थाना मुण्डेरवां पुलिस ने हत्या का केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने बताया,''  ईट भट्ठे पर काम कर रहे मनुबोध की हत्या करने वाले अभियुक्त पंचम गौड पुत्र विट्ठल गौड निवासी भरकोनी थाना पिथौरा जनपद महासमन्द छत्तीसगढ को भैसा पाण्डेय मोड़ के पास पुलिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार मां को धक्का देने से गुस्साए हत्यारोपी ने  बुधवार की रात आपस में कुल्हाड़ी से मजदूर के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक और हत्यारोपी दोनो के बीच आपस में साला-जीजा का सम्बन्ध है।



 बुधवार रात उड़ीसा राज्‍य के बरगढ़ जिले के झारबंद थाना क्षेत्र के कुसुमधरा निवासी मनबोध सुलिया और छत्तीसगढ़ राज्‍य के महासमुन्द जिले के पीठौरा थाना क्षेत्र के भरकोनी निवासी पंचम गौड़ के बीच किसी बात को लेकर बुधवार की रात आपस में कहासुनी हो गई। इस दौरान मनबोध ने पंचम गौड़ की मां को धक्का दे दिया। उस समय पंचम गौड़ के पुत्र व पत्नी के बीच-बचाव किया। लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों के बीच फिर से विवाद होने लगा। विवाद के दौरान आवेश में आकर पंचम ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर मनबोध के सिर में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।




पुलिस के अनुसार,''जितेन्द्र सुलिया पुत्र मनबोध सुलिया निवासी ग्राम कुसुमधरा ब्लॉक बिजाढोल थाना झारबंद जनपद बरगढ़ (उड़ीसा) द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हम सभी ग्राम भईसा पाण्डेय थाना मुंडेरवा अंतर्गत स्वास्तिक ईट भट्ठा पर काम करते हैं। 



कल यानी बुधवार, 30.03.2022 को बाजार से वापस आने के उपरान्त रात 20:00 बजे मेरे पिता मनबोध सुलिया पुत्र तहसील सुलिया निवासी ग्राम कुसुमधरा ब्लॉक बिजाढोल थाना झारबंद जनपद बरगढ़ (उड़ीसा) व पंचम गौड़ पुत्र विट्ठल गौंड निवासी ग्राम भरकोनी थाना पीठौरा जनपद महासमुन्द (छत्तीसगढ़) के बिच आपसी कहा-सुनी के दौरान मेरे पिता ने पंचम गौड़ के माँ को धक्का दे दिया तब उस समय पंचम गौड़ के पुत्र व पत्नी द्वारा बीच-बचाव किया गया था। 



पुन: बुधवार की रात समय करीब 21:30 बजे मेरे पिता पंचम गौड़ से वाद-विवाद करने लगे कि उसी दौरान पास में पड़े कुल्हाड़ी से पंचम गौड़ ने मेरे पिता के सिर में मार दिया जिससे सर में चोट लगने के कारण मेरे पिता की मौके पर मृत्यु हो गई| मृतक व अभियुक्त के बीच आपस में साला-जीजा का सम्बन्ध है।



मृतक के पुत्र जितेंद्र सुलिया की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ब्रिजेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भैसा पांडेय मोड़ के पास पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।




गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. पंचम गौड पत्र विट्ठल गौड निवासी भरकोनी थाना पिथौरा जनपद महासमुन्द (छत्तीसगढ़)।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन