Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में युवती को वीओआईपी कॉल के जरिए परेशान करने वाला शोहदा गिरफ्तार: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 'वीओआईपी कॉलिंग' के जरिए करता था परेशान, तंग आकर पीड़िता ने आईजी से मांगी थी इच्छामृत्यु

  • by: news desk
  • 27 May, 2022
बस्ती में युवती को वीओआईपी कॉल के जरिए परेशान करने वाला शोहदा गिरफ्तार: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 'वीओआईपी कॉलिंग' के जरिए करता था परेशान, तंग आकर पीड़िता ने आईजी से मांगी थी इच्छामृत्यु

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पिछले छह महीने से फोन, टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए युवती को परेशान करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना रुधौली पुलिस, साइबर सेल, सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा इच्छा मृत्यु माँगने वाली युवती को इंटरनेट कालिंग (वीओआईपी काल) के माध्यम से परेशान करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया |



दरअसल,''युवक की हरकतों से युवती इस कदर डिप्रेशन में आ गई थी कि उसने सुसाइड तक करने का प्रयास किया और परिजनों के साथ आईजी राजेश मोडक से मिलकर इच्‍छामृत्‍यु की भी की थी। आईजी से मिलकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगने के बाद गंभीर हुई पुलिस ने सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से उसे गिरफ्तार कर पाने में सफल हुई। 



एसपी आशीष श्रीवास्‍तव ने बताया कि ,'' ,''रुधौली रामकृष्ण मिश्र, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 दुर्विजय व प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 मजहर खान मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 506,507 IPC से सम्बंधित अभियुक्त राकेश चौधरी (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रामचन्द्र चौधरी निवासी गोठवा थाना रुधौली को आज  ग्राम बभनी मिश्र शराब भट्ठी से 100 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया। 



बता दें कि,''पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 506,507 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। प्रार्थना पत्र में दिए गये मोबाईल नम्बर व इंटरनेट नम्बर आदि की जाँच एवं अन्य विधिक कार्यवाही साइबर सेल तथा सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही थी।



पूछताछ में राकेश चौधरी द्वारा बताया गया कि वह फार्मेसी में डिप्लोमा किया है| कोरोना टीका लगाने के दौरान राकेश चौधरी द्वारा पीड़ित युवती का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया ,जिससे आरोपी राकेश चौधरी द्वारा बताया गया कि वह पीड़िता के मोबाईल नम्बर से बात करने लगा | अभियुक्त राकेश चौधरी ने पीड़िता को विवाह करने के लिए कहा, जिसपर पीड़िता ने मना कर दिया| 



जिससे गुस्सा होकर पीड़िता से अनजान बनकर इस व्हाट्सएप के वीओआईपी नम्बर से मैसेज करके गाली गलौज देने लगा और यह भी ध्यान रखा कि इस व्हाट्सएप के बातचीत से बिल्कुल भी पहचान न सके।



अभियुक्त द्वारा बताया गया कि एक ऐप द्वारा फेक वीओआइपी नम्बर जनरेट करके वीओआइपी नम्बर के माध्यम से फेक व्हाटसएप एकाउण्ट बनाकर पीड़िता व पीड़िता के परिवार को गाली गलौज व धमकी देता था।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन