बस्ती: बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बभनान में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी| रविवार की सुबह विवाहिता का शव घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में (बीम में साड़ी के फंदे से ) लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौर थाना व बभनान चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के पिता राधे श्याम की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी|
SHO गौर बृजेंद्र प्रसाद पटेल व सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बभनान के सुभाष नगर वार्ड नम्बर-10 की घटना है। परिजनों ने ससुराल वालो पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
नगर थाना क्षेत्र के गोटवा बाजार की रहने वाली चांदनी गुप्ता (24) पुत्री राधे श्याम नाम की महिला की शादी करीब चार साल पहले बभनान के दिलीप गुप्ता नाम के युवक से हुई थी। परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। दहेज में सोने की चेन मांगने का आरोप लगाया| परिजनों ने बताया की दहेज न देने पर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया गया|