बस्ती: बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग से 5 लोगों के पांच रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गए। घरों में रखी नकदी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुड़ियरिया गाँव में गुरुवार शाम को एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पांच रिहायशी छप्पर को भी चपेट में ले लिया। जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही कप्तानगंज थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय मौके पर पहुंचे| फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चला है।