― विद्युत पोल में लगे स्टेक में उतर रहे करंट की चपेट में पशु पालन विभाग के पैरावेट की मौत
― छुट्टा पशुओं के दौड़ाने पर सत्यराम यादव स्टेक तार से टकराया
― पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
बस्ती: बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव में विद्युत पोल में लगे स्टेक में उतर रहे करंट की चपेट में आने से पशु पालन विभाग में पैरावेट गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कैली ले गये जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुबौलिया पुलिस ने श*व को कब्जे में लेकर पोस्टमा*र्टम के लिए भेजा।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव निवासी सत्य राम यादव 54 वर्ष सोमवार की सुबह घर के सामने अपना खेत देखने जा रहे थे। तभी रास्ते में लड़ रहे दो बिगड़ेल सांड सत्यराम के तरफ दौड़ पड़े जिनसे बचने के लिए सत्य राम भागे रास्ते के किनारे लगे विद्युत पोल के स्टेक में उतर रहे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झु*लस गए। मौके पर परिजन इलाज के लिए चिलमा कस्बे में निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देख बस्ती भेज दिया। मेडिकल कॉलेज कैली बस्ती ले जाने पर चिकित्सक ने सत्य राम यादव को मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता की मौत से पांच बच्चे हुए अनाथ, माता की एक वर्ष पहले हो चुकी है मौत
दुबौलिया के बैरागल में सत्य राम की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोगों की भीड़ लगी है। पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
परिजनों ने बताया कि सत्य राम यादव की पत्नी रीता की एक वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। सत्यराम के तीन पुत्र एवं दो लड़कियां हैं जिनमें बड़ी बेटी सुनीता की ही सिर्फ शादी हुई है। पिता की मौत की खबर सुनकर गुड़िया 27 वर्ष, रविंद्र 20 वर्ष, महेंद्र 18 वर्ष रुपेश 16 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है सत्यराम घर पर ही रहकर खेती किसानी और पशुपालन विभाग में पैरावेट के पद पर कार्य करते थे। पांच बच्चों के सिर माता -पिता का साया उठ गया। बच्चे अनाथ हो गये है
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी