Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में भी कोरोना कहर: 85 और मिले कोरोना पॉजीटिव, एडीएम भी हुए covid-19 पॉजिटिव

  • by: news desk
  • 15 April, 2021
 बस्ती में भी कोरोना कहर: 85 और मिले कोरोना पॉजीटिव, एडीएम भी हुए covid-19 पॉजिटिव

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बस्ती जिले में 85 और कोरोना पॉजीटिव।आज 7 बजे 85 और लोगो की रिपोर्ट आई पॉजीटिव। बस्ती के एडीएम अभय कुमार मिश्रा भी हुए है कोरोना पॉजिटिव।



100 लोगो की अब तक हो चुकी है कोरोना से मौत। बस्ती जिले में 6068 लोग करीब कोरोना से हो चुके है संक्रमित। 5 हज़ार 4 सौ 16 लोग करीब कोरोना ठीक होकर जा चुके है घर।




बता दें बुधवार को जिले में 148 और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मेडिकल कॉलेज से आरटीपीसीआर में 91 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी।



बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया था कि,'' कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी गाइडलाइन के मुताबिक काम करें। बाजारों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। मास्क जरूर लगाएं। सामाजिक दूूरी का भी पालन करें। डॉ. कन्नौजिया ने यह भी कहा कि हर दिन जांच कराई जा रही है। अधिक से अधिक जांच की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की है। सार्वजनिक स्थलों के अलावा कंट्रोल रूम में भी आने वालों की जांच की जाती है।




बुधवार को हर्रैया तहसील में दूसरे दिन भी कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक नायब तहसीलदार सहित 21 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आइ है। इनमें से पांच को ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया है। 16 को होम आइसोलेट किया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। लगातार दूसरे दिन इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हर्रैया में लोग घबरा गए हैं।














आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन