Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती : 51 मत्स्य पालकों को 'निजी भूमि 'पर तालाब निर्माण के लिए मिलेगा 89 लाख रुपये का अनुदान

  • by: news desk
  • 26 April, 2022
बस्ती : 51 मत्स्य पालकों को 'निजी भूमि 'पर तालाब निर्माण के लिए मिलेगा 89 लाख रुपये का अनुदान

बस्ती :  बस्ती डीएम सौम्या अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत 106 निजी भूमि पर तालाब निर्माण कराकर मत्स्य पालन कार्य का समिति द्वारा सत्यापन कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा,''2021-22 में लाभान्वित न हो पाने वाले मत्स्य पालको को इस वर्ष चयनित करके योजना का लाभ दिलायें| 


DM ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना का किया अनुमोदन। इसके अन्तर्गत निजी भूमि पर कुल 51 मत्स्य पालको को 18.541 हेक्टेयर भूमि पर तालाब निर्माण तथा प्रथम वर्ष निवेश (मीठा जल) कराया जायेंगा|



 इस पर कुल 204 लाख रूपये लागत आयेगी| जिसमें से 89 लाख रूपये अनुदान दिया जायेंगा|  इसके अलावा  लघु, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम, बायोफलाक पाण्ड निर्माण संवर्धन तथा मोटर साइकिल विथ आईसबाक्स कुल 4 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेंगा|



DM ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण कर जल जीव पालन परियोजना की समीक्षा की। इसके अन्तर्गत कुल 9 परियोजनाए 80 प्रतिशत पूर्ण हुयी है|  2 परियोजनाओ पर कार्य चल रहा है तथा 02 विवाद के कारण अवरूध है और 09 परियोजनाए अनारम्भ है|



DM ने विवादित एवं अनारम्भ परियोजनाओं के संबंध में रिपोर्ट तलब किया । बैठक का संचालन कमेटी के सचिव संदीप वर्मा ने किया| बैठक में लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, वैज्ञानिक डा. वी.के. सिंह, अधिशासी अभियन्ता बलिकरन चौहान, प्रगतिशील मत्स्य पालक सतीश चन्द्र शर्मा, राजमणि चौधरी रहे मौजूद।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन