Basti News: गौर चुनावी हिंसा के बाद लाइन हाजिर हुए SHO के विदाई में ढोल-नगाड़े की धुन पर झूम-झूम के नाचे पुलिसकर्मी, 15 निलंबित
BASTI Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ है। बस्ती के गौर में ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन के दौरान जमकर हुआ बवाल| ब्लॉक पर हुए बवाल के बाद गुरुवार को ही SHO गौर को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया था।
आज यानी शुक्रवार को लाइन हाजिर हुए SHO गौर की विदाई में समारोह आयोजित किया गया था| जिसका video सोशल मीडिया पर हो गया| वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, SHO शमशेर बहादुर की विदाई समारोह में ढोल-नगाड़े बज रहे है ,ढोल-नगाड़े की धुन पर पुलिसकर्मी जमकर नाच रहे है| अब वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने SHO शमशेर सहित 15 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया|
प्रमुखी के लिए नामांकन के दौरान ब्लाक परिसर में बवाल होने पर लाइन हाजिर किए गए थानेदार की धूमधाम से विदाई को पुलिस आचरण के खिलाफ मानते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कड़ी कार्रवाई की है।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने SHO शमशेर सहित 15 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड। लाइन हाजिर होने पर शमशेर बहादुर की विदाई में शामिल हुए थे पुलिस कर्मी।सोशल मीडिया पर शमशेर बहादुर सिंह के विदाई समारोह का हुआ था वायरल।
SP ने कहा, वीडियो में शामिल अन्य लोगो की जांच करके कोविडप्रोटोकॉल तोड़ने पर गौर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है| लाइन हाजिर होने के बाद तोड़ी उड़ाई गयी थी प्रोटोकोल की धज्जियां। एसपी ने कहा, वीडियो में शामिल अन्य लोगो की जांच करके कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर गौर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है|
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा,''सिपाहियों और लाइन हाज़िर SHO ने नही किया था कोई भी प्रोटोकॉल का पालन| SHO शमशेर बहादुर सिंह, SI भीम सिंह, SI अजय सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, मनोज यादव हुए निलंबित|
लाइन हाजिर SHO थानेदार श्मशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह और उप निरीक्षक रिजवान अली निलंबित| निलंबित किए गए पुलिसकमयों में सिपाही प्रमोद भारती, मनोज यादव, ऋषिकेश सिंह, यशवंत यादव, शुभम मिश्रा, ऋषभ कुमार, सौरभ सिंह, सतीश यादव, महिला कास्टेबल कृर्ति सिंह, ज्योति सिंह के साथ ही कंप्यूटर आपरेटर आशुतोष धर द्विवेदी शामिल हैं।
गौरतलब है कि,''गुरुवार को गौर ब्लॉक मुख्यालय पर उस समय जमकर बवाल हुआ, जब गौर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रमुख महेश सिंह की बहू विजय कांति और अंजली सिंह दोपहर एक बजे पर्चा दाखिल करने के लिए गेट पर पहुंचे। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के लोगों ने नामांकन रोकने के प्रयास में जमकर बवाल शुरू कर दिया। हाथापाई और गाली गलौज करते हुए गेट के अंदर घुस गए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी विजय कांति और अंजली सिंह एवं प्रस्तावक अरविंद सिंह के साथ मारपीट करते हुए पथराव करने लगे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराया। भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गेट पर धरने पर बैठे गए। घंटों बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम सौम्या अग्रवाल और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी लेते हुए मामले को शांत कराया।
व
