Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: परसरामपुर के कड़सरा गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 13 February, 2023
बस्ती: परसरामपुर के कड़सरा गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार

बस्ती: बस्ती की थाना परसरामपुर पुलिस ने कड़सरा गोली कांड मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना परसरामपुर अंतर्गत ग्राम कड़सरा में 04 फरवरी 2023 को पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था| इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद उग्र पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गये थे| पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी|



थाना परसरामपुर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कड़सरा गोली कांड के एक वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में तथा चार अन्य वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार|



कड़सरा गांव निवासीगण- 50 वर्षीय राजेश सिंह पुत्र स्व0 किशोर सिंह; 19 वर्षीय कुन्दन उर्फ कृष्णा सिंह पुत्र राजेश सिंह; निखिल सिंह पुत्र राजेश सिंह (बाल अपचारी) और 28 वर्षीय संतोष गौड़ पुत्र रामसज को सैनिकपुरम मोहल्ला,सहादतगंज (जनपद अयोध्या)  से  12 फरवरी की शाम 4 बजे गिरफ्तार किया गया गया | एक अन्य अभियुक्त रोहन सिंह उर्फ चमन सिंह पुत्र राजेश सिंह को ग्राम बैजलपुर से कड़सरा (परसरामपुर) जाने वाले रोड पर 12/13 फरवरी की रात्रि को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। 



पुलिस अधीक्षक ने बताया रोहन सिंह द्वारा अपने तमंचे से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिसमें गोली कान्स्टेबलअजीत सिंह के पहने हुए जैकेट के दाहिने बाजू के कोहनी के नीचे से छूती हुई निकल गयी। तत्पश्चात आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, जिसमें अभियुक्त के बायें पैर के घुटने में गोली लगी जिससे अभियुक्त नीचे गिर गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया।



पुलिस पूछताछ में अभियुक्त रोहन सिंह द्वारा बताया गया कि मैं तथा मेरे पिता राजेश सिंह, भाई निखिल सिंह, भाई कुन्दन उर्फ कृष्णा सिंह व संतोष गौड़ निवासी कड़सरा थाना परसरामपुर का हमारे पट्टीदारी के रंजीत सिंह से पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद हो गया था। जिसमें आवेश में आकर मैनें दिनांक 04.02.2023 को अपने पास मौजूद असलहे से उन लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया था तथा मौके से अपने पिता व भाई, मित्र के साथ फरार हो गया था तबसे गिरफ्तारी के डर से आप लोगों से छिप कर रह रहा था। 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन