Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती पुलिस ने मूर्ति तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़: संतकबीरनगर के मंदिर में की थी चोरी, बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियाँ व हनुमान जी गदा का बरामद

  • by: news desk
  • 24 July, 2022
बस्ती पुलिस ने मूर्ति तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़: संतकबीरनगर के मंदिर में की थी चोरी, बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियाँ व हनुमान जी गदा का बरामद

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुरानी बस्ती पुलिस ने मूर्तियों की तस्करी करने वाले गैंग का रविवार को पर्दाफाश किया। थाना पुरानी बस्ती पुलिस व SOG टीम ने अन्तर्राज्यीय मूर्तियों की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की बहुमूल्य एवं प्राचीन मूर्तियों को बरामद किया|  चोरों के पास से बेशकीमती अष्‍टधातु की प्राचीन श्री नारायण, हनुमान जी, श्री राम दरबार की मूर्ति, गदा आदि बरामद की है। बरामद मूर्तियों की कीमत अर्न्‍तराष्‍ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए आंकी गई है।



यह मूर्तिया संतकबीरनगर जिले के श्री राधा पीठ गिरधरपुर देवरहा बाबा मंदिर से जुलाई 2021 में चोरी की गई थी। चोरी की इन मूर्तियों के साथ 4 अर्न्‍तजनपदीय चोर/ तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 तमंचा और चोरी में प्रयुक्‍त होने वाले औजार बरामद किए गए हैं।



गिरफ्तार चोरों की पहचान गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दरघाट निवासी चन्‍द्रमणि पासवान, संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के खिरिया निवासी आनन्‍द पाठक, कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के देवापार निवासी जनमेजय सिंह वर्मा उर्फ राजीव, सुल्‍तानपुर जिले के लम्‍भुआ थाना क्षेत्र के भुवापुर निवासी सूरज वर्मा के रूप में हुई।



पुलिस ने बताया कि,''मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्‍ती पुलिस और एसओजी टीम ने पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास कडर शिव मंदिर जाने वाले मोड के पास घेराबन्‍दी कर चोरी करने की योजना बना रहे आनन्द पाठक (32) पुत्र कैलाशनाथ पाठक , चन्द्रमणि पासवान (24) पुत्र रामजी पासवान, जनमेजय सिंह वर्मा उर्फ राजीव (33) पुत्र कृष्णचन्द्र वर्मा और सूरज वर्मा (246) पुत्र बच्चन वर्मा को गिरफ्तार कर चोरी की बहुमूल्य एवं प्राचीन मूर्तियों को बरामद किया गया|




पुलिस पूछताछ में चोरों द्वारा मंदिर से मूर्तियों की चोरी करना स्‍वीकार किया गया। चोरों ने बताया,'' हम लोगों के पास जो औजार व हथियार आप लोगों को मिले है,| उनका प्रयोग हम चोरी करने हेतु ताला व शटर तोड़ने में करते है| गदा के संबंध मे पूछने पर बताये कि,'' गदा पीतल का है जिसे श्रीराधा पीठ गिरधर पुर देवरहा बाबा जनपद संतकबीर नगर के मंदिर से अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर चुराये थे|



जिसके सम्बन्ध में बस्ती पुलिस ने खलीलाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से सम्पर्क किया , तो प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र मे स्थित श्रीराधा पीठ गिरधर पुर देवरहा बाबा मंदिर से जुलाई 2021 मे पीठ पर से सिंहासन का छत, दण्ड चवर, दोनों पादुका की चौकी व श्रीनारायण व हनुमान जी की बड़ी मुर्ति तथा राम दरबार व अन्य पूजा की सामग्री पात्र अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था| जिसके संबंध में 25 जुलाई 2021 को खलीलाबाद कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था|



गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि,'' हम चारों व  हमारे अन्य 03 साथी ( विपुल राय पुत्र विनोद राय निवासी बिदयानी थाना कोतवाली खलीलाबाद, गोलू राय पुत्र अज्ञात निवासी बिदयानी  व सूरज राय पुत्र अज्ञात निवासी बैडरवा थाना महुली जनपद संतकबीर नगर) के साथ मिलकर चुराये थे , जिनमें से कुछ सामानों को बेचकर अपना खर्चा चला रहे थे एवं शेष सामान को बेचने के लिये चैनपुरवा पुल अण्डर पास के पास हाइवे के किनारे एक गड्ढे व झाड़ियो मे छुपाकर रखे हैं | जिसे आज हम लोग चोरी करने के बाद जो सामान पाते उसके साथ ले जाकर शेष तीन साथियों के साथ कहीं बेचकर प्राप्त पैसों को आपस में बाट लेते कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये ।



पुलिस ने बताया कि,''जुलाई 2021 में मंदिर के सिंहासन का छत दण्‍ड, चवर, दो पादुका की चौकी, श्री नारायण, हनुमान जी की बडी मूर्ति, राम दरबार व अन्‍य पूजा सामाग्री चोरी गई थी, जिसमें से कुछ चीजें इनके द्वारा बेच दिया गया था। उनकी निशानदेही पर पुरानी बस्‍ती क्षेत्र के चैनपुरवा अण्‍डर पास के पास गडढे अैर झाडियों में 3 प्‍लॉस्टिक के बोरे से श्रीनारायण, हनुमान जी की मूर्ति, एक पादुका की नक्‍कासीदार चांदी का चद्दर लगा चौकी, सोने का आधा टुकडा बर्तन बरामद किया गया।



पुलिस ने बताया कि, आनन्‍द पाठक और जनमेजय सिंह पर पुरानी बस्‍ती, संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली, महुली थाने में चोरी, मारपीट, आर्म्‍स एक्‍ट सहित अन्‍य आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज है।



इनकी हुई गिरफ्तारी

1- चन्द्रमणि पासवान पुत्र रामजी पासवान निवासी दरघाट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर

2-आनन्द पाठक पुत्र कैलाशनाथ पाठक निवासी ग्राम खिरिया थाना महुली जनपद संतकबीर नगर

3-जनमेजय सिंह वर्मा उर्फ राजीव पुत्र कृष्णचन्द्र वर्मा निवासी देवापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर

4-सूरज वर्मा पुत्र बच्चन वर्मा निवासी भुवापुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर





बारमदगी: एक अदद श्री नारायण की बड़ी मुर्ति, एक अदद श्री हुनमान की बड़ी मूर्ति, एक अदद श्रीराम दरबार , एक अदद गदा, एक अदद पादुका की चौकी का नक्काशीदार चद्दर लगा हुआ व आधा टुकड़ा बर्तन, पीले व सफेद धातु आदि







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन