Time:
Login Register

बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लटकी 'मिली' तीस वर्षीय महिला की लाश

By tvlnews September 26, 2022
बस्ती:  संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लटकी 'मिली' तीस वर्षीय महिला की लाश

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में तीस वर्षीय महिला का शव घर में कुंडी से लटका मिला। गौर थाना क्षेत्र के केशरई राजा पुरवा गांव की 30 वर्षीय विवाहिता सीमा का शव घर के अंदर छत के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। रविवारर सुबह जब परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खोला तो देखा कि विवाहिता का शव लटका है। घटना की सूचना लोगों ने गौर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।



30 वर्षीय सीमा अपनी बूढ़ी सास और बच्चो के साथ रह रही थी|  पति कृष्ण कुमार यादव मुंबई में रहकर नौकरी करता है|  कृष्ण यादव की शादी 11-11-12 वर्ष पहले सीमा से हुई थी। उन दोनों के तीन बच्चे हैं। घर पर वि??ाहिता अपने तीनों बच्चों और सास के साथ रहती थीं।



सूचना पाकर मौके पर पहुंचे SHO गौर ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल, नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह, चौकी इंचार्ज बभनान जनार्दन प्रसाद और फारेंसिक टीम जांच की|  गौर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत को लेकर गांव में हो रही तरह-तरह की चर्चाएं।


You May Also Like