Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में मिले COVID-19 के 30 नए मरीज, जिले में अब तक Coronavirus से गंवाई 19 लोगों ने अपनी जान

  • by: news desk
  • 25 July, 2020
बस्ती में मिले COVID-19 के 30 नए मरीज, जिले में अब तक Coronavirus से गंवाई 19 लोगों ने अपनी जान

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है| बस्ती जिले में आज यानी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मरीज पाए गए हैं| इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 638 पर पहुंच चुकी है। वहीं जिले में कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है|




बस्ती जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 638 पर पहुंच गई। जिसमें से 19 लोगों की मौत हुई है। 419 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 200 हैं। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।  




 

बस्ती जिले में अब तक 87 कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। जिसमें से सदर तहसील क्षेत्र में 39, हर्रैया तहसील क्षेत्र में 35, भानपुर तहसील क्षेत्र में 11 और रुधौली तहसील क्षेत्र में 2 कंटेंटमेंट जोन बनाए गए है|





 शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन अब 100 मीटर के दायरे में बनाया जाएगा।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा भेजे गए पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन नेबताया कि पहले कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर 250 मीटर के रेडियस में या पूरा मोहल्ला कंटेनमेंट जोन बनाए जाता था।




उन्होंने बताया कि एक से ज्यादा केस होने पर कंटेनमेंट जोन का दायरा 200 मीटर की परिधि का होगा तथा उसके पश्चात स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के अनुसार बफर जोन का निर्धारण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में सिंगल केस पाए जाने पर 100 मीटर की परिधि में अथवा पूरा मोहल्ला जो भी कम होगा, उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी तथा सीएमओ को उ०प्र० शासन आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन