बस्ती: परसरामपुर में मुनीम को गोली मारकर लूटकांड करने वाले 3 लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परशुरामपुर में मुनीम को गोली मारकर लूट करने वाले लुटेरों की पुलिस टीम से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान लुटेरे को किया गया गिरफ्तार। स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, परशुरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, एसओजी टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक की संयुक्त टीम की बदमाश हुई मुठभेड़।
पुलिस ने अभियुक्त दुर्गेश मिश्रा, अंकित शुक्ला, चंदन तिवारी उर्फ लक्ष्मीचंद को किया गिरफ्तार। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 2 तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर एक मोटरसाइकिल 9 हज़ार 300 रुपया किया बरामद।एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा ।
अभियुक्त दुर्गेश मिश्???ा के ऊपर पहले से दर्ज हैं चार आपराधिक मुकदमे । अभियुक्त चंदन तिवारी उर्फ लक्ष्मीचंद्र के ऊपर पहले से कई मुकदमे।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में परशुरामपुर थाना के SSI कन्हैया पांडेय चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल ,स्वाट टीम के मनोज राय,मनींद्र प्रताप चंद्र ,रमेश गुप्ता ,देवेंद्र निषाद, अभिषेक तिवारी रहे शामिल। अभियुक्तो को गिरफ्तार में एसओजी टीम के आदित्य पांडेय, बुद्धेश कुमार, दिलीप कुमार ,राम सुरेश यादव, अजय यादव, सर्विलांस टीम पर जनार्दन प्रजापति ,अनिल कुमार हिन्दे आजाद, सर्वेश नायक ,संतोष यादव, दीपक कुमार रहे भी रहे शामिल।
बता दे कि,''20 फरवरी, 2021 को परशुरामपुर क्षेत्र के बेदीपुर बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान के 40 वर्षीय मुनीम लालमणि पांडेय को बदमाशों ने गोली मार दी थी| बदमाशों ने मुनीम के पास मौजूद 50 हजार रुपये लूट लिया था। मुनीम लालमणि पांडेय शुक्रवार रात दुकान बंद कर गांव की तरफ बाइक से निकले थे। डुहवा पांडे गांव से करीब दो किमी पहले घात लगाए बैठे बदमाशों ने रात में करीब 10 बजे मुनीम को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी।
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
