बस्ती: अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन गिरफ्तार, 10 क्विंटल लहन तथा 6 शराब की भट्टियों को किया गया नष्ट

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में थाना छावनी पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों एवं अवैध मदिरा निष्कर्षण एवं बिक्री पर रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे छावनी प्रभारी निरीक्षक विकास यादव मय टीम द्वारा आज ग्राम चाँदपुर मांझा के पास से तीन अभियुक्तों को 90 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही 10 क्विंटल लहन नष्ट किया गया तथा 6 शराब की भट्ठियाँ नष्ट किया गया। मामले मे थाना छावनी पर मु0अ0सं0 50,51,52,53,54,55/2021 धारा 60,60(2) EX ACT व 272 IPC पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों (सोनू पासवान , अन्नू प्रसाद तथा अनिल प्रसाद) के पास से प्लास्टिक के 6 जरिकैन मे 90 लीटर अवैध कच्ची शराब, दो किला 700 ग्राम यूरिया अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए है।
1. सोनू पासवान पुत्र हीरा पासवान ग्राम चांदपुर थाना छावनी
2.अन्नू प्रसाद पुत्र दानी प्रसाद निवासी कुअरापुर थाना परसरामपुर बस्ती हा0मु0 चांदपुर थाना छावनी
3.अनिल प्रसाद पुत्र घिराउ प्रसाद ग्राम विक्रमजोत थाना छावनी
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
