Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोरोना वायरस का कहर: बस्ती जिले में घोषित किये गए 286 कंटेनमेंट जोन, सबसे अधिक 121 जोन हर्रैया में बने

  • by: news desk
  • 19 April, 2021
 कोरोना वायरस का कहर: बस्ती जिले में घोषित किये गए 286 कंटेनमेंट जोन, सबसे अधिक 121 जोन हर्रैया में बने

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे हैं| कोरोना की स्थिति को देखते हुए बस्ती जिले में 286 कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए|   बस्ती डीएम सौम्या अग्रवाल ने यह जानकरी दी है|




डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि,''वर्तमान समय में बस्ती जिले में कुल 286 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय| 23 बस्ती नगर, 108 बस्ती तहसील, 22 रूधौली, 12 भानपुर तथा 121 हर्रैया में बने है|



डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि,''पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 2084 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये| इस समय 1798 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये| बस्ती जिले में आज कुल 24 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है| अवधि पूर्ण होने के कारण 10 जोन समाप्त कर दिये गये है|




बता दें कि,''बस्ती जिले में आज यानी सोमवार को 120 लोगो की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव। बस्ती जिले कोरोना से अब तक 107 लोगो की हो चुकी है मौत। 6 हज़ार 5 सौ 65 कोरोना लोग हो चुके है पॉजीटिव।5 हज़ार 5 सौ 40 लोग कोरोना से ठीक होकर जा चुके है घर। बस्ती जिले में मौजूद सक्रिय मरीजो की संख्या है 678|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन