कोरोना वायरस का कहर: बस्ती जिले में घोषित किये गए 286 कंटेनमेंट जोन, सबसे अधिक 121 जोन हर्रैया में बने

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे हैं| कोरोना की स्थिति को देखते हुए बस्ती जिले में 286 कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए| बस्ती डीएम सौम्या अग्रवाल ने यह जानकरी दी है|
डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि,''वर्तमान समय में बस्ती जिले में कुल 286 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय| 23 बस्ती नगर, 108 बस्ती तहसील, 22 रूधौली, 12 भानपुर तथा 121 हर्रैया में बने है|
डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि,''पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 2084 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये| इस समय 1798 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये| बस्ती जिले में आज कुल 24 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है| अवधि पूर्ण होने के कारण 10 जोन समाप्त कर दिये गये है|
बता दें कि,''बस्ती जिले में आज यानी सोमवार को 120 लोगो की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव। बस्ती जिले कोरोना से अब तक 107 लोगो की हो चुकी है मौत। 6 हज़ार 5 सौ 65 कोरोना लोग हो चुके है पॉजीटिव।5 हज़ार 5 सौ 40 लोग कोरोना से ठीक होकर जा चुके है घर। बस्ती जिले में मौजूद सक्रिय मरीजो की संख्या है 678|
You May Also Like

बस्ती में करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो अंतरजनपदीय ठग गिरफ्तार

Big News बस्ती: खबर लिखने पर आई शामत, गाड़ी चढ़ा कर मारने की मिली धमकी

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का

प्रभास ने खोला होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने का राज़

एक्शन-कॉमेडी में होगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड-झन्नाटेदार अवतार
