Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार का इनामिया टप्पेबाज, पैर में लगी गोली; चेन स्नेचिंग की वारदात को देता था अंजाम

  • by: news desk
  • 12 April, 2022
बस्ती: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार का इनामिया टप्पेबाज,  पैर में लगी गोली;  चेन स्नेचिंग की वारदात को देता था अंजाम

बस्‍ती:  बस्‍ती के गौर थाना क्षेत्र के बभनान के भटहा सब्‍जी मंडी के निकट एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उसके द्वारा चलाई गई गोली एक कांस्‍टेबल के हाथ को छूकर निकल गई। गोरखपुर जिले के थाना खजनी के ग्राम सहजुपार का रहने वाला है बदमाश सुरेंद्र जायसवाल।



9 अप्रैल 2022 को थाना गौर पर ओम प्रकाश सोनी पुत्र कृपाशंकर सोनी निवासी वार्ड नं0 09 दीनदयाल नगर बभनान बाज़ार थाना द्वारा लिखित प्रार्थनापात्र दिया गया कि दिनांक-09.04.2022 को प्रात: समय करीब 07:00 बजे मेरी पत्नी व मेरी बह पूजा करने महागौरी नगर वार्ड नं0 10 में स्थित काली माता मंदिर में गई थी| जहां से पूजा करने के बाद मंदिर से वापस आते समय मंदिर के गेट के पास ही सड़क पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरी पत्नी से कहा कि आप लकी की माँ हैं.. जिस पर मेरी पत्नी ने कहा जी हाँ, तब व्यक्ति द्वारा बताया गया कि लकी ने मुझे बताया है कि आपके सोने की चैन में लॉकेट लगाना है | इसलिए आपने जो चैन पहना है वो मुझे दे दीजिए जिस पर मेरी पत्नी व्यक्ति के झांसे में आ गई और अपने गले में पहने हुए सोने की चैन को उस व्यक्ति को दे दिया | जब मेरी पत्नी घर पर आकर सारी बातें हम लोगों को बताते हुए बेटे लकी से पूछा तो लकी द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई बात किसी भी व्यक्ति से नहीं कही गई थी।




जिसके सम्बन्ध में थाना गौर पर मु0अ0सं0 77/2022 धारा 419/420 IPC पंजीकृत किया गया था जोकि विवेचना के क्रम में धारा 392, 411 IPC में तरमीम करते हुए सम्बंधित रुपये 25000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त सुरेंद्र जायसवाल को 11/12 अप्रैल की रात्री को समय करीब 01:45 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटहा निकट सब्जी मंडी के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया |



गोरखपुर जिले का रहने वाला है बदमाश सुरेंद्र जायसवाल

एसपी आशीष श्रीवास्‍तव ने बताया कि गौर थाना पुलिस, स्‍वाट, सर्विलांस टीम द्वारा सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान पकडे़ गए अपराधी की पहचान गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के सहजूपार निवासी सुरेंद्र जायसवाल पुत्र जोखन के रूप में हुई है। उस पर कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्‍ती सहित अन्‍य जनपदों में 14 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभी पिछले 9 अप्रैल को गौर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की चेन लेकर भाग जाने के मामले में भी उसकी तलाश थी।



शातिर अपराधी और टप्‍पेबाज हैं सुरेन्‍द्र

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सुरेन्‍द्र शातिर अपराधी और टप्‍पेबाज है। खासकर वह वृद्ध महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। ऐसी वृद्ध महिलाएं जो गले में सोने की चेन पहनती हैं। उन्‍हें यह झांसा देता है कि उसके बेटे या परिवार के किसी सदस्‍य ने भेजा है और किसी बहाने चेन लेकर फरार हो जाता है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी थी।



सोने की चैन, तमंचा, नगदी बरामद

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से एक तमन्चा और कारतूस, बाइक, सोने की चेन, नगदी बरामद किया गया है। बताया कि मुठभेड में घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उसके द्वारा अपराध से अर्जित की गई सम्‍पत्तियों को कुर्क कराने की कार्रवाई की जाएगी।



क्षेत्र में घूम-घूम कर महिलाओं के गले से सोने की चैन और गहने लूटकर भाग जाते है: सुरेन्‍द्र

पूछताछ करने पर अभियुक्त सुरेंद्र जायसवाल द्वारा बताया गया कि आप लोगों द्वारा मेरे पास से जो बुलेट मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या UP-53-DV-6041 पकड़ी गई है उसी से हम क्षेत्र में घूम-घूम कर महिलाओं के गले से सोने की चैन छिन लेते है और जबरदस्ती उनके गहने लूटकर भाग जाते है । छीने हुए चैन व लुटे हुए गहनों को राह चलते-फिरते राहगीरों को बेचे देता हूँ तथा उससे प्राप्त पैसो से ऐशोआराम की जिन्दगी व्यतीत करता हूँ | 



आप लोगों को जो चैन मेरे पास से मिला है उसको मैंने दिनांक 09.04.22 को सुबह समय लगभग 07:00 बजे कस्बा बभनान में वार्ड नंबर-10 महागौरी नगर में स्थित काली माता मन्दिर पर पूजा करने आयी एक महिला से जबरदस्ती छिनकर फरार हो गया था | आज पुन: मैं क्षेत्र में लूट करने के उद्देश्य से घूम रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया |




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन