Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: स्वास्थ्य विभाग के 21 कर्मचारी मिले गैर हाजिर, जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश

  • by: news desk
  • 22 July, 2020
बस्ती: स्वास्थ्य विभाग के 21 कर्मचारी मिले गैर हाजिर,  जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 21 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 11 स्थायी तथा 10 संविदा एंव आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है। 



नयी व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)) के एमओआईसी प्रत्येक दिन उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का ब्योरा व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते है। 21 जुलाई को अनुपस्थित सभी कर्मचारी ने अपने अनुपस्थिति के बारे में कोई सूचना कार्यालय को नही दिया था। 




स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में एचएस (सुपरवाईजर) शेरबहादुर सिंह, यूडीसी सुरेन्द्र बहादुर, परसरामपुर में एक्सरे टेक्नीशियन धर्मेन्द्र कुमार, हर्रैया में डीए अनिल कुमार मिश्र, एनएमए परमहंस, यूडीसी प्रदीप कुमार, दुबौलिया में एआरओ राजदेव चौधरी, साॅऊघाट में एएनएम प्रदीप कुमार सिंह, एसएच जय प्रकाश तथा भानपुर में एएनएम कुशलावती, एआरओ मुरलीघर वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। 




इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में महिला चिकित्सक डाॅ0 यास्मीन, डीसीपीएम ज्योति यादव, फर्मासिस्ट संतोष कुमार, सल्टौआ में एमओ डाॅ0 पूनम दूबे, फिजियो राजेश कुमार, मरवटिया एसटीएस राहुल कुमार, दुबौलिया में डीईओ संजय यादव तथा साॅउघाॅट में एमओ (आरबीएसके) डाॅ0 माधवी सिंह, आयुष्मान मित्र शिवानी चौधरी, एसटीएस अफजल हुसैन ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन