Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: परसरामपुर में 'लूट में नाकाम' बदमाशों ने CSC संचालक को मारी गोली, फायरिंग करते हुए मौके से फरार

  • by: news desk
  • 27 February, 2023
बस्ती: परसरामपुर में 'लूट में नाकाम' बदमाशों ने CSC संचालक को मारी गोली, फायरिंग करते हुए मौके से फरार

बस्ती: बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत में हरिगांव बाजार में आज दोपहर को ग्राहक सेवा केन्द्र (CSC) के संचालक वीरेंद्र राजभर को दो बदमाशों ने गोली मारी दी है| लूट में असफल होने पर बदमाशों ने सीएससी संचालक वीरेंद्र राजभर को गोली मार दी। गोली वीरेंद्र के जांघ के नीचे है। आसपास के लोग जुटने पर दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए। घायल वीरेंद्र राजभर को प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जहां उसका इलाज किया जा रहा है| 



मिली जानकारी के अनुसार,'' हरिगांव निवासी वीरेंद्र कुमार राजभर पुत्र राम धीरज राजभर हरिगांव बाजार में अपना ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं| आज दोपहर करीब ढाई बजे दो युवक केंद्र पर आये और पैसा निकालने को कहा| जैसे ही वह अपने कंप्यूटर की तरफ जाने लगा तो एक बदमाश ने वीरेंद्र की कनपटी पर पिस्टल तान दी। धमकाते हुए केंद्र में रखे सारे रुपये मांगने लगा। इस बीच वीरेंद्र का दोस्त अवधेश पाण्डेय (दुकानदार ) भी पहुँच गया| अवधेश ने बदमाशों से यहां जाने को कहा|  घिरता देख एक बदमाश ने फायरिंग कर दी, जो वीरेंद्र के दाहिने पैर पर जा लगी|


फायरिंग की आवाज सुनकर एक सिपाही केंद्र पर पहुंचा, जो ग्राहक सेवा केंद्र के सामने शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज पर ड्यूटी कर रहा था| सिपाही को देखकर दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए| दरअसल,  इंटर काॅलेज में परीक्षा चल रही थी। वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही पहुंचा तो उन पर पिस्तौल तानकर बदमाश मस्कनवा की तरफ फरार हो गए। वारदात की सूचना पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसएचओ रामेश्वर यादव आदि अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान कर रही है।



सिपाही ने इसकी सूचना परसरामपुर थाने को दी| साथ ही घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया |  सूचना पर तत्काल परसरामपुर पुलिस टीम के साथ एसएचओ रामेश्वर यादव मौके पर पहुंचे| अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया|  पुलिस ने घायल वीरेंद्र राजभर की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।



अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया,''फायरिंग के सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल वीरेंद्र राजभर को हायर सेंटर रेफर किया गया है|अयोध्या में उसका इलाज चल रहा है| मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है| पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। जो भी दोषी होगें कठोरतम कार्यवाही की जायेगी|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन