बस्ती: बस्ती जिले में थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम ने आज शनिवार को चोरों के शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के 4 मोटरसाइकिल, दो इन्वर्टर, 8 बैट्रा (इन्वर्टर के) , 1 मोबाईल चोरी के 02 सोलर स्ट्रीट लाईट चोरी के तथा 24000 रूपये नगद बरामद हुआ है|
पकड़े गए आरोपियों की पहचान - अभिषेक निगम पुत्र सूबेदार ,निवासी- ग्राम तिसाह, थाना कलवारी और ताहिर पुत्र नबी सरवर उर्फ मोहम्मद, निवासी- कम्हरिया, थाना कलवारी, जनपद बस्ती के रूप में हुई है|