Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: निर्विरोध चुने गए 12 प्रखंड प्रमुखों को डीएम ने दिया प्रमाण पत्र, शुक्रवार को दुबौलिया व रुधौली में मतदान

  • by: news desk
  • 09 July, 2021
बस्ती: निर्विरोध चुने गए 12 प्रखंड प्रमुखों को डीएम ने दिया प्रमाण पत्र,  शुक्रवार को  दुबौलिया व रुधौली में मतदान

बस्ती: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय में निर्विरोध निर्वाचित 12 प्रमुख, क्षेत्र पंचायत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक रवि सोनकर, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राधवेन्द्र पाण्डेय, हीरालाल मिश्र उपस्थित रहें।




जिलाधिकारी ने सबसे पहले बहादुरपुर के ब्लाक प्रमुख रामकुमार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पश्चात् उन्होने कुदरहॉ के अनिल कुमार, कप्तानगंज की मिथिलेश देवी, हर्रैया के विकास कुमार, सल्टौआ गोपालपुर की गीता देवी, बनकटी की मेवाती, परसरामुपर की शान्तिदेवी, रामनगर के यशकान्त सिंह, सॉउघाट के अभिषेक कुमार, विक्रमजोत के कृष्ण कुमार सिंह, गौर की श्रीमती कान्ती शुक्ला तथा बस्ती सदर के राकेश कुमार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। 




उन्होने बताया कि दुबौलिया तथा रूधौली में 10 जुलाई को 11.00 बजे से 03.00 बजे तक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेंगा। 03.00 बजे से मतगणना करायी जायेंगी तथा शाम को 05.00 बजे कलेक्ट्रेट में विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेंगा, उन्होने बताया कि दोनों विकास खण्ड में मतदान एंव मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारीगण राकेश कुमार गौतम, टीपी गुप्ता, जगदीश शुक्ला, डॉ0 संजय त्रिपाठी, डीएस यादव, रमन मिश्र भी उपस्थित रहें।











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन