Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती न्यूज: थाना की प्रभारी निरीक्षक बनी उन्नति शुक्ला, पलक सिंह को क्राइम इंस्पेक्टर,श्रृष्टि को एसएसआई बनाकर किया सम्मानित

  • by: news desk
  • 19 March, 2025
 बस्ती न्यूज:  थाना की प्रभारी निरीक्षक बनी उन्नति शुक्ला, पलक सिंह को क्राइम इंस्पेक्टर,श्रृष्टि को एसएसआई बनाकर किया सम्मानित


मिशन शक्ति योजना के तहत बुधवार को छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु थाना में सम्मान देने आयोजन किया गया। इसके तहत प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली की आठवीं की छात्रा उन्नति शुक्ला एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी। बस्ती जनपद में स्थित रूधौली थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने पुलिस के कार्यों का विवरण बताते हुए उनको शपथ दिलाई और उनके कार्य को भी बताया।उन्नति शुक्ला ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और थाने का निरीक्षण करके पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।


स्कूल प्रबंधन की ओर से बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र के शांतिनगर वार्ड में स्थित विद्यालय में पढ़ने वाली बेटी उन्नति शुक्ला का नाम नायिका दिवस के लिए चयन करके प्रशासन को भेजा गया था। बुधवार सुबह दिशा अपने प्रधानाध्यापक पंकज शर्मा के साथ रूधौली थाने पहुंची जहां एसएसआइ श्रृष्टि बतौर थाना प्रभारी एक दिन के लिए चार्ज दिलाया। उन्नति शुक्ला ने सबसे पहले थाने में आए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की। पलक सिंह को क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया उन्होंने बताया कि के बड़ी घटना को संज्ञान लेने की बात कही है साथ ही साथ यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त समानों को जमा कराने तथा बड़ी घटना में जेल गए आरोपितों को कड़ी सजा दिलाई जाए।थाना में आए फरियादियों को भी पारिवारिक मसले में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने विद्यालय के छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आजकल प्रतिदिन लोगों के साथ साइबर संबंधी अपराध हो रहा है जिससे बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके प्रति भी लोग सजग और सचेत रहे।एक दिन के लिए बनी प्रभारी निरीक्षक व क्राइम इंस्पेक्टर ने फरियादियों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद छात्रा ने थाने का मुआयना किया और रजिस्टर चेक किए। पुराने प्रार्थना पत्रों में कार्रवाई के बारे में भी पूछताछ की। इसके बाद पुलिस जीप में बैठकर क्षेत्र का भ्रमण भी किया।


उन्नति ने बताया कि थाने की साफ-सफाई बेहतर है और कर्मचारियों का व्यवहार भी फरियादियों के प्रति अच्छा है। उन्नति शुक्ला के प्रधानाध्यापक पंकज शर्मा ने बताया कि बेटी आगे चलकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करना चाहती है। बेटी पढ़ाई में हमेशा आगे रहती है और कक्षा मे लगातार बालिकाएं स्कूल में टॉप करती रहती हैं।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन