बस्ती न्यूज़ : यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के तहत रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड लगा कर किया गया जागरुक

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात *श्री अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात *श्री परमहंस* के नेतृत्व में यातायात दुर्घटना को कम करने के लिए नेदुला चौराहा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में (ब्लैक स्पाट), साइन बोर्ड (बाइक / स्कूटर चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने) लगवाया गया । यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई गया तथा जो चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाए गए उनको जागरूक करते हुए छोड़ा गया और हिदायत भी दिया गया कि नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नश?? की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
