बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जनपद कानपुर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाने के लिए रवाना हो रही बालक और बालिकाओं की टीम को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और आने वाले दिनों में इन्ही प्रतिभागियों में से नेशनल स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है, कहा कि प्रदेश स्तर पर जनपद के नाम को रोशन करने वाले प्रतिभागियों को जनपद में वापसी पर सम्मानित किया जायेगा, कंपोजिट विद्यालय वेदपुर नचना, कंपोजिट विद्यालय कोठवा भरतपुर, कंपोजिट विद्यालय नौली, कंपोजिट विद्यालय निपनिया, प्राथमिक विद्यालय सकरदहा के प्रतिभागियों की रहेगी सहभागिता रहेगी,
इस अवसर पर दिब्यांश त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश कुमार सिंह, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा, खेल अनुदेशक दीपक सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक माखनलाल, ब्लाक व्यायाम शिक्षक जितेंद्र कुमार, ब्यायाम शिक्षक अरुण सिंह, प्रधानाध्यापक पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय वेदपुर नचना ललनचन्द तिवारी, पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कोठवा भरतपुर प्रधानाध्यापक ललित कुमार उपाध्याय, खेल अनुदेशक अरुण कुमार भारती, सहायक अध्यापक प्रेम कुमार, खेल अनुदेशक सुनील कुमार, रेखा देवी, हरिराम, मोहम्मद सलीम खान, राज उपाध्याय, बहादुर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।