बस्ती न्यूज़ : छात्र का नवोदय में चयन,प्रवन्धक ने छात्र का बढ़ाया हौसला

दुबौलिया विकास क्षेत्र पीयूष एकेडमी डेईडीहा बाजार के एक छात्र ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबन्धक महेन्द्र प्रताप वर्मा ने छात्र को माला पहनाकर बच्चे का उत्साह बर्धन किया है।
पीयूष एकेडमी डेईडीहा बाजार में कक्षा पांच में पढ़ने वाला छात्र पुष्पेन्द्र पुत्र हेमराज ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। छात्र की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबन्धक महेन्द्र प्रताप वर्मा ने छात्र को माला पहनाकर उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि पुष्पेन्द्र ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र के इस साफलता पर माता पिता में खुशी है। पिता हेमराज ने बताया कि मेरे बेटे को अच्छे विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिल सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज वर्मा एवं शिक्षक शिवांश मिश्र, राहुल सिंह, अखिलेश, कुलदीप, वविता अग्रहरि,संजना वर्मा,ज्योति वर्मा,अंकिता दुबे,प्रतिभा दुबे ने छात्र को बधाई दी।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
