महेन्द्र कुमार पुत्र राम लक्ष्मण निवासी ग्राम अमरौली-शुमाली टोला रामनगर थाना सोनहा जनपद बस्ती द्वारा थाना सोनहा पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 03.03.2025 समय 11.15 बजे प्रार्थी के पिता श्रीराम लक्ष्मण पुत्र स्व0 राम चाहू उम्र लगभग 78 वर्ष PNB भिरिया ऋतुराज से पैसा निकालने के पश्चात वह घर पर नहीं आये, तब से गायब है।
जिसके सम्बन्ध में थाना सोनहा पर रपट न0 51 समय 23:44 बजे दिनांक 03.03.2025 पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच व गुमशुदा के तलाश/बरामदगी के क्रम आज दिनांक 09.03.2025 को आवेदक महेंद्र कुमार उपरोक्त के पिता श्री राम लक्ष्मण को थाना सोनहा पुलिस के अथक प्रयास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।