शहर के सुभाष तिराहा (फौव्वारा तिराहा) पर कृमोलिशा बिल्डिंग में रविवार को कृष्णमोहन लाल श्रीवास्तव और प्रेम चंद्र श्रीवास्तव (सीनियर एडवोकेट) ने फीता काटकर ‘‘सौर ऊर्जा केंद्र’’ का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने ‘‘सौर ऊर्जा केंद्र’’ के प्रोपराइटर आशीष श्रीवास्तव और इंजी राजेश कुमार श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना करते हुए केंद्र की सफलता की कामना की।
आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सौर ऊर्जा कभी खत्म न होने वाली शक्ति है
और आसानी से उपलब्ध है। सरकार इसकी खरीद पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।
इससे कार्बन का उत्सर्जन नहीं होता और ग्लोबल वार्मिंग का कोई खतरा भी नहीं रहता।
उन्होंने आमजनमानस से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत संचालित ‘‘सौर ऊर्जा केंद्र’’ से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि यहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सभी सेवाएं उपलब्ध हैं।
सौर ऊर्जा केंद्र’’ यूपी नेडा का अधिकृत वेंडर है।
आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यदि किसी का बिजली बिल 3,000 से 3,500 तक आ रहा है
तो वह तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाकर अपना बिजली बिल शून्य कर सकता है।