बस्ती न्यूज़ :सौर ऊर्जा केन्द्र का हुआ उद्घाटन, सब्सिडी का लाभ उठाने की अपील

शहर के सुभाष तिराहा (फौव्वारा तिराहा) पर कृमोलिशा बिल्डिंग में रविवार को कृष्णमोहन लाल श्रीवास्तव और प्रेम चंद्र श???रीवास्तव (सीनियर एडवोकेट) ने फीता काटकर ‘‘सौर ऊर्जा केंद्र’’ का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने ‘‘सौर ऊर्जा केंद्र’’ के प्रोपराइटर आशीष श्रीवास्तव और इंजी राजेश कुमार श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना करते हुए केंद्र की सफलता की कामना की।
आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सौर ऊर्जा कभी खत्म न होने वाली शक्ति है
और आसानी से उपलब्ध है। सरकार इसकी खरीद पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।
इससे कार्बन का उत्सर्जन नहीं होता और ग्लोबल वार्मिंग का कोई खतरा भी नहीं रहता।
उन्होंने आमजनमानस से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत संचालित ‘‘सौर ऊर्जा केंद्र’’ से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि यहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सभी सेवाएं उपलब्ध हैं।
सौर ऊर्जा केंद्र’’ यूपी नेडा का अधिकृत वेंडर है।
आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यदि किसी का बिजली बिल 3,000 से 3,500 तक आ रहा है
तो वह तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाकर अपना बिजली बिल शून्य कर सकता है।
You May Also Like

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work

15 Best Pain Management Doctors in Kansas City (2025) | Pain Relief Experts

Top 10 Best Link Building Companies in Leipzig Germany (2025)
