बस्ती। जिले के डिंगरापुर में गोरखपुर केआईपीएम कॉलेज के डायरेक्टर रणधीर सिंह ने अपने पैतृक गांव में स्वर्गीय माता-कैलाशी देवी के 9 वीं आशुतोश शिक्षा एवं सेवा संस्थान,
चारुचन्द्रपुरी कालोनी दाउदपुर गोरखपुर द्वारा सैकड़ों गरीब असहाय परिवारों में कम्बल एवं साड़ी का वितरण के साथ सहभोज का आयोजन किया।
स्वर्गीय कैलाशी देवी के 9 वीं पुण्य तिथि पर आरडी सिंह ,सुनीता सिंह, रीता सिंह, विनोद सिंह, राजेन्द्र बहादुर सिंह, रिंशू सिंह, उत्कर्ष सिंह, डीपी सिंह,
जय मगल राव ने लगभग पांच सौ गरीब असहायों में साड़ी व कम्बल का वितरण किया। कम्बल व साड़ी मिलने से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
केआईपीएम कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा कि माता जी के पुण्य तिथि पर हम लगातार 9 वर्षों से गरीबों असहायो में कम्बल का वितरण अपनी माता जी के प्रेरणा से करते है।
लोगों की सेवा करना हम लोगों का कर्तव्य है। कम्बल वितरण में तिघरा, डिंगरापुर के चार पुरवे, हरिपालपुर, घोसियापुर सहित कई गांव के लोगों में कम्बल का वितरण किया गया।
शाम को सहभोज का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बीर सिंह, श्रृषिकेश सिंह, मनीष सिंह, बालेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।