Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ :रवीश गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, कर-करेत्तर निर्माण कार्य व आईजीआरएस सन्दर्भों की गहन समीक्षा की

By tvlnews March 11, 2025
 बस्ती न्यूज़ :रवीश गुप्ता ने मंगलवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, कर-करेत्तर निर्माण कार्य व आईजीआरएस सन्दर्भों की गहन समीक्षा की

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मंगलवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, कर-करेत्तर निर्माण कार्य व आईजीआरएस सन्दर्भों की गहन समीक्षा की। जिसमें जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों से सन्दर्भों के निस्तारण व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।


आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्रकरणों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि उनमें असंतुष्टि के मामले समाप्त हो जायें। इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतें प्राप्त होने पर स्वयं मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की बात को सुने तथा आस-पास के लोगों से भी प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर समाधान कराएं।


उन्होने कहा कि स्थल पर जाने से पूर्व शिकायतकर्ता को दूरभाष व मैसेज के माध्यम से सूचित कर दें, ताकि आपके पास मौके पर जाने और सुनवाई के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध रहें। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार साक्ष्यों को निस्तारण आख्या के साथ टैग भी किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।


जिलाधिकारी ने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अपने स्तर से समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जायेगा। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। उन्होने कर-करेत्तर से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी। निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होने विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सीएमआईएस पोर्टल पर आकड़ो को अद्यतन रखा जाय, जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित ना हो।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, मनोज प्रकाश, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एआरटीओ पंकज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।




You May Also Like