Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती न्यूज़ : बस्ती में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम के प्रभारी और वन स्टॉप सेंटर महिला उपनिरीक्षक रानी पाण्डेय जी ने पडूल घाट अन्य भीड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया

  • by: news desk
  • 02 January, 2025
 बस्ती न्यूज़ : बस्ती में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम के प्रभारी और  वन स्टॉप सेंटर महिला उपनिरीक्षक रानी पाण्डेय  जी ने  पडूल घाट अन्य भीड़  वाले स्थानो पर चेकिंग किया

यूपी /बस्ती - खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से है जहाँ पर एंटी रोमियो स्क्वाड टीम जनपद बस्ती द्वारा प्रभारी  वन स्टॉप सेंटर महिला उपनिरीक्षक रानी पाण्डेय  व एंटी रोमियो स्क्वाड  टीम  का0 सोनू यादव, म0का0 



 मिश्रा,म0 का0रश्मि सिंह के द्वारा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती क्षेत्र अंतर्गत कस्बा कप्तानगंज,  महराजगंज, चौकी दुबौला, महू घाट, बडहर कला, बंशी बाजार,  पडूल घाट व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया गया



 साथ ही लखपति देवी राम किशोर इंटर कॉलेज एकटकवा थाना कप्तानगंज की महिलाओं एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन)  फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई



 और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर जैसे- 1090, 181,112,1076,1098,108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया।



 साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया 


साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 42 व्यक्तियों से पूछताछ कर 03 मनचलों से माफीनामा भरवाया गया व शेष को सख़्त चेतावनी देकर छोड़ा गया 

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन