बस्ती: जनपद के डाकघरों में चल रही पीएलआई योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। डाक कर्मचारी अशोक अग्रहरी पर आरोप है कि उन्होंने फार्मों में हेराफेरी करके अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया। इस मामले में डाक अधीक्षक ने अशोक अग्रहरी को निलंबित कर दिया है।
पीएलआई योजना भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत ग्राहकों को बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है। लेकिन इस योजना में कर्मचारियों द्वारा डायरेक्ट एजेण्टों के फार्मों को बदलकर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की शिकायतें मिली हैं।
डाक अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि फार्मों में हेराफेरी के प्रकरण में आरोप सही पाए गए हैं, जिसके कारण अशोक अग्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है और जिनकी भी भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।