Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर पुलिस ने की कार्यवाही

By tvlnews February 14, 2025 0 Views
बस्ती न्यूज़  : एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर पुलिस ने की कार्यवाही


SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय और SO कलवारी जनार्दन प्रसाद, ने टीम के साथ गोवंशीय पशुओं को किया बरामद।


पुलिस ने एक पिकअप में गोवंशीय पशुओं को हत्या करने की नीयत से क्रूरता पूर्वक लाद कर ले जा रहे कुल 7 गोवंशीय पशुओ को किया बरामद।


पुलिस ने पशुओं को कब्जा पुलिस में लेते हुए शोभनपार गौशाला थाना लालगंज में किया सुपुर्द।

कार्यवाही के दौरान पिकअप ड्राइवर द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ाने के प्रयास किया गया था प्रयास।


पुलिस ने घटना को नाकाम करने हेतु गाड़ी के टायर पर पुलिस बल द्वारा अलग अलग फायर किया गया, जिससे टायर पंचर हो गया।


अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन में सवार अभियुक्तगण मौके से हुए फरार।


पुलिस ने धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 109 BNS तथा 207 एम0वी0 एक्ट  के तहत मुकदमा किया दर्ज।


पशुओं को बरामद करने मे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़, SI गोपाल यादव, प्र0चौकी लालगंज प्रदीप कुमार सिंह, प्र0चौकी महादेवा दुर्गा प्रसाद पाण्डेय रहे शामिल।


अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे SOG टीम के  हेड कांस्टेबल रमेश यादव, हे अभय उपाध्याय, हे0का0 इरशाद खान,  धर्मेन्द्र कुमार, शिवम यादव, एव हेड कांस्टेबल  राजेश सिंह, कांस्टेबल उमाशंकर यादव, महिला कांस्टेबल सुभांगी शामिल रही।



Share:

You May Also Like