Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती न्यूज़ : पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर क्राइम के सम्बंध में चलाया गया अवेयरनेस कार्यक्रम

  • by: news desk
  • 28 January, 2025
बस्ती न्यूज़ : पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर क्राइम के सम्बंध में चलाया गया अवेयरनेस कार्यक्रम

पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती  दिनेश कुमार पी के आदेश के क्रम में  पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती अभिनंदन के कुशल निर्देशन,


अपर पुलिस अधीक्षक  ओ0 पी0 सिंह, क्षेत्राधिकारी हरैया  संजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना दुबौलिया के उ0नि0  सुरेन्द्र प्रसाद, हे0का0 सलमान खान, म0का0 स्वीकृति मिश्रा,


म0का0 साधना पाण्डेय तथा जनपदीय साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक श्री विकास यादव, हे0का0 राजेश यादव,  का0 रुपेश यादव साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उ0नि0 श्री सुभाष सिंह के साथ थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह पी0जी0


पदमापुर पंडुल रोड थाना दुबौलिया जनपद बस्ती के प्रधानाचार्य डॉ0 हरिओम श्रीवास्तव, रामराज बलिराजी देवी इण्टर कालेज अरखापुर,


चिलमा बाजार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती के प्रधानाचार्य  धर्मेन्द्र चौधरी तथा विवेकानंद इंटर कॉलेज कस्बा दुबौलिया जनपद बस्ती के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह के साथ


समस्त शिक्षकगण छात्र व छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा जारी डीजी परिपत्र संख्या 48/2024 के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार साइबर अपराध से बचाव व हेल्पलाइन नम्बर 1930  तथा पोर्टल


cybercrime.gov.in के संबंध प्रचार प्रसार करते हुए डिजिटल वॉरियर्स के अन्तर्गत जोड़ने का कार्य सम्पादित किया गया ।


उक्त के क्रम में सभी लोगों को अन्य विभिन्न साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक भी किया गया। जो निम्नवत् है-


01. फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड


02. फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती


03. फर्जी लोन ऐप


04. टेलीग्राम चैनल / वर्क फ्रॉम होम फ्राड


05. गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर


06. गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट


07. न्यूड वीडियो कॉल फ्राड


08. फर्जी फोन कॉल फ्राड


09. आनलाइन खरीददारी


10. आनलाइन बिक्री


11. स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड


12. क्रेडिट कार्ड फ्राड


13. SMS फारवर्डर/APK फाइल से फ्राड


14. कार्ड स्कीमिंग डिवाइस / कार्ड बदलना


15. चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी


16. फर्जी फेसबुक / सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर


17. जीवन साथी / डेटिंग ऐप से फ्राड


18. शहरों / गावों में घूमकर धोखाधडी


19. फेक नोटिस / दस्तावेज से सावधानी


20. साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल


21. निष्कर्ष


22. क्या करें क्या न करे


साइबर हेल्पलाइन नंबर - 1930


थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403110


के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया


और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध  आवाज उठाने हेतु अपील की गई।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन