Basti news: ट्रक मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By tvlnews
January 15, 2025
Basti: सोमवार की रात राम-जानकी मार्ग से ट्रक पर लाद कर लें जाये जा रहे 21गौवंशीय पशु को दुबौलिया पुलिस ने पीछा करने पर चांदपुर तटबंध से बरामद किया था लेकिन ट्रक चालक और खलासी मौके से भागने में सफल हो गये थे। दुबौलिया पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 50 ए टी 9435 के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 325/324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
दुबौलिया पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे चांदपुर तटबंध से ट्रक मालिक पप्पू यादव निवासी चकसोधी बीजापुर थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ को चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
