Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : पुलिस नाबालिक लड़की की हत्या करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

By tvlnews March 22, 2025 0 Views
 बस्ती न्यूज़ :  पुलिस नाबालिक लड़की की हत्या करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

पैकोलिया थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।


पुलिस ने अभियुक्त सूरज उर्फ अजीत को किया गिरफ्तार।


पुलिस ने अभियुक्त बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के मोहिनी हाड़ही किराए से किया गिरफ्तार।


पुलिस ने अभियुक्त पास से घटना में प्रयुक्त कार को भी किया बरामद।


अभियुक्त के खिलाफ पैकोलिया थाने में धारा 137 (2), 87 BNS के तहत दर्ज था मुकदमा।


पुलिस ने गवाहों के बयान के आधार पर धारा 103(1) 140(1) 238A BNS की- की बढ़ोतरी।


प्रेमी नहीं की थी प्रेमिका की हत्या।


शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने कर दी थी प्रेमिका की हत्या।


प्रेमिका द्वारा मुकदमे में फंसा देने की धमकी को सुनकर प्रेमी ने कर दी थी प्रेमिका की हत्या।


हत्या करने के बाद उसके दुपट्टे से उसका गला कसकर घसीटते हुए नदी के पास ले जाकर शव को फेंक दिया था मनोरा नदी में।


एएसपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर किया घटना का खुलासा।


अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत, SI अवध राज, SOG टीम के रमेश यादव, इरशाद खान, धर्मेंद्र कुमार,  चंदन भारती, शिवम यादव रहे शामिल।


अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पैकोलिया पुलिस के विकास,  सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल देवेश यादव, कांस्टेबल संतोष यादव रहे शामिल।



Share:

You May Also Like