SO वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार ने टीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त आशिक अली को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के खिलाफ धारा 64,351(1),352 bns 3(1)द,3(1)द, 3(2)Va, 3(2)V SC/ST ACT व 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज था मुकदमा।
पुलिस ने अभियुक्त को बस्ती जिले के ग्राम गायघाट घोड़ा रेहार रोड बगीचे के पास से किया गिरफ्तार।
अभियुक्त ने पुलिस को दिया था गिरफ्तारी को लेकर चैलेंज।
अभियुक्त ने पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर किया गया था वायरल।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे स्वाट टीम के अवनीश सिंह, पवन तिवारी, रमेश चौहान
अभिलाष सिंह, शुभेन्द्र तिवारी किशन सिंह रहे शामिल।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे मिथुन कन्नौजिया, लखीचन्द गुप्ता, रोहित यादव रहे शामिल।