बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर विवेकानंद मिश्रा पर जताया विश्वास
निवर्तमान जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र को दुबारा बस्ती बीजेपी का मिला कमान
विवेकानंद मिश्र को पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर विरोधी खेमा धराशाई
एक खेमा लगातार जिलाध्यक्ष बदलने के लिए लगा रहा था ऐड़ी चोटी का जोर
बस्ती के पूर्व सांसद असम प्रभारी हरीश द्विवेदी को माना जा रहा इसका श्रेय
बस्ती कार्यालय पर मौजूद कई नेताओं के चेहरे पर उड़ रही थी हवाइयां
नाम की घोषणा होते ही बगल झांकने लगे बदलने की मंशा रखने वाले
वहीं दूसरे खेमे के लोगों ने फूलमाला पहना कर किया जोरदार स्वागत।
हरीश द्विवेदी विवेकानंद मिश्रा का लोगों ने लगाया कार्यालय पर जोरदार नारा