Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : जीआरपी एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जीआरपी पुलिस बस्ती को मिली बड़ी सफलता

By tvlnews March 30, 2025 0 Views
 बस्ती  न्यूज़ : जीआरपी एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जीआरपी पुलिस बस्ती को मिली बड़ी सफलता


पुलिस ने नशीली सिरप के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।


बस्ती जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी ने पुलिस टीम के साथ नशीली सिरप को बरामद कर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।


पुलिस ने अभियुक्त अहमर खान उर्फ तारीक और रमजान शेख को किया गिरफ्तार।


दोनों अभियुक्त बलरामपुर जिले के है रहने वाले।

पुलिस ने अभियुक्त के पास 515 शीशी नशीली सिरप किया बरामद।


पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा की दर्ज।


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो को इटवा बाजार  बाजार सिद्धार्थ नगर से जयसवाल मेडिकल हॉल से दोनों बैंकों में 515 शीशी दवाइयां को दिया गया था।


दवाइयां को लेकर मुंबई लेकर जाओ और मुंबई पहुंचोगे तो बताएंगे कि हमारे दोनों बैंक कहां किसे देना है।


अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में SI अभिषेक पांडेय जीआरपी बस्ती, हेड कांस्टेबल राजेश वर्मा, कांस्टेबल विजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल शिवशंकर गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार रहे शामिल।




Share:

You May Also Like