बस्ती न्यूज़ :बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपद के लगभग 105 गांव की निगरानी के लिए तैनात हुए अधिकारी

बस्ती - बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपद के लगभग 105 गांव की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात करने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने निर्देश दिया है कि बैराज से छोड़े जाने वाले पानी के समय पर सतर्क निगाह रखें, बाढ़ प्रभावित गांव की कम्युनिकेशन प्लान तैयार करें तथा अति संवेदनशील गांव पर विशेष सतर्कता बरते।
उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त आवश्यक वस्तुओ का टेण्डर का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सभी सीएचसी/पीएचसी को सक्रिय रखें, मेडिकल कैंप लगाने की व्यवस्था रखें तथा प्रत्येक बाढ़ चौकी पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात करें। इस दौरान सांप काटने पर लगने वाले इंजेक्शन तथा अन्य जीवन रक्षक दवाएं, क्लोरीन की गोलियां, ओआरएस घोल की समुचित व्यवस्था रखें। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि समय से भूसा एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा बाढ़ के समय में लगने वाले पशुओं के टीका की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। साथ ही अस्थायी गोशालाओं के लिए स्थल चिन्हित कर लें।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि जनपद की दो तहसीलें बस्ती सदर एवं हर्रैया के लगभग 105 गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। जिले में कुल 16 तटबंध है, जिनके मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य बाढ़ खंड प्रथम द्वारा किया जाता है। उन्होंने दोनों उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के तटबंधों का निरीक्षण करके रिपोर्ट दें ताकि समय से उनकी मरम्मत कराई जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि नाव में लाइफ जैकेट उपलब्ध हो तथा संचालन करने व्यक्ति का नाम व मोबाइल नम्बर लेकर सूची तैयार किया जाय। बाढ के समय छोटी डोगी (नाव) का संचालन ना किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश, शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राज मंगल चौधरी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, अधिषासी अभियन्ता बाढ खण्ड प्रथम दिनेश कुमार एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You May Also Like

नीलगाय से टकराई बाइक, संतकबीर नगर का युवक गंभीर घायल; मूर्ति लेने जा रहा था पाऊ बाजार

How to Get More Followers on LinkedIn: 10 Strategies That Actually Work in 2025

Buy LinkedIn Followers: 100% Guaranteed & Top Quality

Buy Instagram Followers India | 100% Real, Non Drop Followers

Buy Real YouTube Views & Subscribers in India – UPTO 50% OFF | Social Market Booster
