Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती न्यूज़ : विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

  • by: news desk
  • 12 March, 2025
  बस्ती न्यूज़ : विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास


हरैया विधायक अजय सिंह ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के परसरामपुर श्रीनगर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधि विधान से पूजन अर्चन द्वारा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में किया। यह सड़क परसरामपुर, तल्हवापुर, रघुनाथपुर, सलेमपुर, गौशाला होते हुए श्रीनगर तक कुल 10.370 किलोमीटर लंबी है जिसका बजट 1908.86 लाख है। क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक का पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया और इस सड़क निर्माण कार्य के लिए लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अच्छी सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। कहा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में यातायात और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार पहल की जा रही है। इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और जनता को राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे शुरू से प्रतिबद्ध हैं। उनका लक्ष्य हर गांव और हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। बेहतर सड़क से व्यापार, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच ग्रामीणों तक हो पाएगी। विधायक ने कहा क्षेत्र के हर गांव और कस्बे को मुख्य सड़क से जोड़ना और गांव में बुनियादी सुविधा सुलभ कराना उनकी प्राथमिकता है। इससे ही समग्र विकास और सशक्त भारत का लक्ष्य हासिल होगा।


इस अवसर वरिष्ठ राज दत्त शुक्ल, श्रीश पाण्डेय, दीप्ति धर दुबे, आशुतोष सिंह छोटे, राम मणि मिश्र, अनंत कृष्णा पाण्डेय, अमित चतुर्वेदी, पंकज मिश्र, सरदार सिंह, अरविंद सिंह, गुलशन राजभर, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, राजबहादुर पाण्डेय, अर्जुन सिंह, उमेश मद्धेशिया, गोपी वर्मा, जयप्रकाश चौहान, महेंद्र सिंह, चिंताराम वर्मा, राम ललित पाण्डेय, दिलावर सिंह, वीरेंद्र सिंह, नंदन सिंह, अभिषेक सिंह, रक्षा राम वर्मा, राहुल सिंह, लक्ष्मी सिंह, आलोक सिंह, खुशीराम, पिंकू सिंह, बृजेश वर्मा, रामपाल, जयप्रकाश चौहान, आजाद, शिवपूजन यादव, अर्जुन यादव, बृजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन