Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ :प्रभारी निरीक्षक रुधौली मय पुलिस बल द्वारा एंटी राइट उपकरणों के साथ किया गया बलवा ड्रील का अभ्यास

By tvlnews March 9, 2025
 बस्ती न्यूज़ :प्रभारी निरीक्षक रुधौली मय पुलिस बल द्वारा एंटी राइट उपकरणों के साथ किया गया बलवा ड्रील का अभ्यास


थाना रूधौली पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली मय पुलिस बल द्वारा एंटी राइट उपकरणों के साथ किया गया बलवा ड्रील का अभ्यास।


पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में,क्षेत्राधिकारी रूधौली  स्वर्णिमा सिंह* के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार दुबे द्वारा थाना रूधौली पर आगामी होली, होलिका,रमजान, चैत्र राम नवमी के दृष्टिगत थाना रूधौली परिसर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें मेडिकल पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर सर्विस पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी, फर्स्ट एड पार्टी, दंगाईयों की पार्टी, वीडियो ग्राफी,LIU पुलिस पार्टी,पुलिस घुड़सवार आदि टीम बना कर अभ्यास हुआ। प्रभारी निरीक्षक द्वारा समस्त कार्यवाही को डेमो दे कराया गया। पुलिस को अपने दायित्व और आने वाली हर चुनौतियों के प्रति सतर्क और सहज रहने हेतु बताया गया। जनता में सुरक्षा की भावना और पुलिस विभाग की अच्छी छवि बनी रहे।



You May Also Like