Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : पुलिस फोर्स के साथ त्यौहार होलिका दहन, होली के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में पैदल गस्त व मोटर साईकिल मार्च किया गया

By tvlnews March 13, 2025
 बस्ती न्यूज़ : पुलिस फोर्स के साथ त्यौहार होलिका दहन, होली  के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में  पैदल गस्त व मोटर साईकिल मार्च किया गया


पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा वाल्टरगंज पुलिस फोर्स मय एंटी राइट व दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ त्यौहार होलिका दहन / होली / रमजान / ईंद को सकुशल व शांति पूर्ण मनाने के लिये थाना क्षेत्र के कस्बा गनेशपुर, मनौरी चौराहा, गौरा बाजार, पड़िया चौराहा, जमदाशाही, मझौवामीर, मानिकचन्द्र, सल्टौवा गोपालपुर, देईपार, नरायनपुर, जिनवा चौराहा, लक्ष्मनपुर, परसालाल शाही, भीटिया चौराहा, कस्बा वाल्टरगंज आदि स्थानों पर सायं कालीन पैदल गस्त तथा मोटरसाइकिल से मार्च किया गया किया गया। पैदल गस्त के दौरान लोगों के बीच जाकर उनके वार्ता कर उनको त्यौहार को लेकर सुरक्षा एवं शांति का एहसास कराया गया तथा बताया गया कि त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाये। यह भी अवगत कराया गया कि "उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव आपकी सेवा में सदैव तत्पर है" त्यौहार में अराजक तत्वों द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।



You May Also Like